हिसार में आज मिले डेंगू के 44 नए मामले, अभी तक 315 लोग मिल चुके पॉजिटिव, एक मिला कोरोना केस

वीरवार को डेंगू से संक्रमित 44 नए मामले सामने आए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि अभी तक 1826 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं इनमें से 315 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 178 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:11 PM (IST)
हिसार में आज मिले डेंगू के 44 नए मामले, अभी तक 315 लोग मिल चुके पॉजिटिव, एक मिला कोरोना केस
हिसार में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं सावधान रहने की जरुरत है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में डेंगू के मामलों में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। केस लगातार बढ़ रहे हैं और अस्‍पतालों में बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं। हिसार में डेंगू से गर्भवती महिला समेत कई लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में वीरवार को डेंगू से संक्रमित 44 नए मामले सामने आए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि अभी तक 1826 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 315 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 178 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 117 डेंगू सक्रिय मरीज है।

उन्होंने नागरिकों से डेंगू की बिमारी से बचने के लिए सभी सावधानियां अपनाने की अपील की है। लोगों से आह्वान किया गया है कि वे यह सुनिश्चित अवश्य करें कि उनके घर या आस-पड़ोस में जलभराव न रहे। वहीं प्‍लेटलेट्स की कमी होने पर दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। रक्‍तदाताओं की भी कमी हो चली है। वहीं इलाज के लिए खर्च भी कहीं ज्‍यादा हो गया है।

जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला

हिसार। हिसार में कोरोना का पहले जहां एक एक्टिव केस था वह बढ़कर अब दो केस हो गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि वीरवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। फिलहाल जिले में दो एक्टिव केस हैं तथा रिकवरी रेट घटकर 97.88 प्रतिशत हुआ है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 55 हजार 833 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 995 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 853 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 848 मामले दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी