सड़क पर भरे गंदे पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग

बरवाला शहर के पुराना बस स्टैंड के नजदीक के अनेक दुकानदारों ने सड़क पर भरे पानी को हटाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:06 AM (IST)
सड़क पर भरे गंदे पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग
सड़क पर भरे गंदे पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग

संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर के पुराना बस स्टैंड के नजदीक के अनेक दुकानदारों ने बरवाला में एसडीएम राजेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर पुराना बस अड्डा क्षेत्र में कपड़ा मार्केट से अग्रसेन धर्मशाला तक मेन रोड पर ही भरे गंदे नाले के पानी की समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। इनमें इंद्रजीत वसुजा, पंकज सेलवाल, इंद्रजीत शेखावत समेत मेन रोड के अनेक दुकानदारों ने कहा कि यहां गंदा पानी जमा होने व आने जाने का रास्ता बंद होने के कारण लगभग 70 दुकानों के व्यापार कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण यहां पर गंदा पानी भरा हुआ है। पहले लाकडाउन के कारण दुकानें बंद रहीं, अब नपा की गलत कार्यप्रणाली का खमियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

शहर के हर वार्ड में पेयजल की भारी किल्लत, नलकूपों पर लग रही कतार

हांसी : शहीद भगत सिंह संगठन समिति के प्रधान सरदार इलावादी व बाबा जगन्नाथ पुरी सेवक दल के मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह तूर ने जारी बयान में कहा कि शहर के हर वार्ड में पीने का संकट गहराता जा रहा है और लोग नलकूपों पर कतारें लगाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में हर व्यक्ति को हर मिनट में प्यास लगती है लेकिन घरों में पीने का पानी नदारद है। सरदार इलावादी ने कहा कि सरकार व प्रशासन का कर्तव्य होता है कि आमजन को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाए लेकिन यहां तो पीने के पानी में सीवर का मिला पानी सरेआम देखा जा सकता है। लोग बदबूदार पानी के पीने से बीमार हो रहे हैं। मीडिया प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह तूर ने कहा कि पेयजल के लिए हर रोज लोग प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जिम्मेवार अधिकारी टस से मस नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता बनती है लेकिन पानी की किल्लत से जूझते हुए महिलाओं को शहर के हर चौराहों पर देख सकते हैं। सरदार गगनदीप तूर ने कहा कि साफ व स्वच्छ पानी की समस्या को हल नहीं किया तो बड़ा फैसला लेना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी