टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग से रास्ता बंद, कोरोना महामारी में हो सकती है मुश्किल, सामाजिक संस्थाएं एकजुट

बहादुरगढ़ में कोरोना पैर पसार रहा है। एंबुलेंस व मेडिकल सेवा वाहनों के लिए भी टीकरी बॉर्डर से रास्ता नहीं दिया जा रहा है। बहादुरगढ़ की सामाजिक संस्थाओं ने इसके लिए अभियान छेड़ दिया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंप रास्ता देने की मांग उठाई है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:26 PM (IST)
टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग से रास्ता बंद, कोरोना महामारी में हो सकती है मुश्किल, सामाजिक संस्थाएं एकजुट
बहादुरगढ़ के एसडीएम को ज्ञापन सौंपते संस्थाओं के पदाधिकारी।

बहादुरगढ़, जेएनएन। कोरोना महामारी के दौरान इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं से संबंधित वाहन तथा एंबुलेंस के लिए टीकरी बॉर्डर से रास्ता खुलवाने की मांग यहां के सामाजिक संगठनों ने की है। संगठनों के सदस्यों ने शुक्रवार को एसडीएम हितेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर यह मांग प्रमुखता से उठाई है। 

संगठनों के सदस्यों ने बताया कि फिलहाल टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग करने से दिल्ली जाने व दिल्ली से हरियाणा में आने वाले दोनों तरफ के रास्ते बिल्कुल बंद हैं। कोरोना महामारी चल रही है। इसलिए इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं से संबंधित वाहन तथा एंबुलेंस बिना किसी परेशानी के दिल्ली जा सकें, इसके लिए दिल्ली व केंद्र सरकार से बात करके टीकरी बॉर्डर से उनका आवागमन सुनिश्चित करना चाहिए। ताकि लोगों का अनमोल जीवन बचाया जा सके।

होती है काफी समय की बर्बादी

सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि टीकरी बॉर्डर बंद होने से एंबुलेंस आदि इमरजेंसी वाले वाहनों को अगर दिल्ली जाना हो तो वह विभिन्न कच्चे रास्तों से गुजरते हैं, जिसमें समय काफी बर्बाद होता है। ऐसे में रोगी की जान का नुकसान होने का अंदेशा है। इसलिए हरियाणा सरकार को तुरंत केंद्र व दिल्ली सरकार के साथ बात करके टीकरी बॉर्डर से मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित वाहन व एंबुलेंस का आवागमन सुनिश्चित करने का काम करना चाहिए, ताकि इमरजेंसी मेडिकल सेवा से जुड़े वाहन कच्चे रास्तों की बजाय टीकरी बॉर्डर के माध्यम से सुगम तरीके से दिल्ली में आवागमन कर सके। 

कई सामाजिक संस्थाओं ने उठाई मांग

ज्ञापन सौंपने वालों में पंचनद स्मारक ट्रस्ट, अखिल अधिकार संगठन, पूर्वांचल परिवार हरियाणा, श्री योग वेदांत सेवा समिति, धर्म सेवा समिति, सेवा भारती हरियाणा, नाहरा-नाहरी रोड मार्केट एसोसिएशन, महेश्वरी सभा बहादुरगढ़, गणपति धाम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, लायंस क्लब बहादुरगढ़, फ्रेंड्स क्लब मॉडल टाउन, जनसेवा कोरोना संगठन, मोक्ष सेवा समिति, शहीद भगत सिंह कमेटी, एक एहसास, साई लाडले रिलीजियस ट्रस्ट, जन सेवा संस्थान, बहादुरगढ़ रक्तदाता द्वारा ग्रुप, सिटी होम वेलफेयर एसोसिएशन, श्री राम सेवा मंडल बहादुरगढ़, फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ ओमेक्स सिटी, आरोग्य भारती, हरमिलाप सभा बहादुरगढ़ आदि संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी