बोर्ड परीक्षा फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

- सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ एवं हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:17 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:17 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग
बोर्ड परीक्षा फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

- सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ एवं हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट ने लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, हिसार : सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ एवं हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षा बोर्ड प्रशासन से बोर्ड कक्षाओं के फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। इस संबंध में संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने बोर्ड चेयरमैन को पत्र लिखकर स्कूलों के समक्ष आने वाली समस्याओं को रखा और छात्र हित में बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की।

बोर्ड चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल पूरी तरह से बंद है। ऐसे में बच्चों के बोर्ड परीक्षा फार्म भरने का कार्य भी बंद हो गया है। इसलिए जब तक स्कूल पूरी तरह से नहीं खुल जाते, तब तक फार्म भरने का कार्य स्थगित कर दिया जाए या कम से कम 31 दिसंबर तक अंतिम तिथि बढ़ाई जाए ताकि यह कार्य पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और इसकी सुनवाई आठ दिसंबर को होनी है। लेकिन अभी तक अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों के पोर्टल बंद होने के कारण उनके नौवीं से 12वीं के बच्चे दूसरे स्कूलों में माइग्रेट नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए अस्थायी व स्थायी मान्यता प्राप्त दोनों तरह के स्कूलों में फार्म भरने का कार्य रुका हुआ है। इसके साथ ही हरियाणा में पढ़ने वाले बच्चे अन्य प्रदेशों के बच्चे कोरोना के चलते अपने अपने प्रदेश में चले गए थे और अब रेलवे व बस आदि साधनों के अभाव में वापस नहीं आ पा रहे हैं। उनके फार्म भरने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए व अंतिम तिथि तक जो भी बच्चे फार्म भर पाएंगे, उनकी फीस ले ली जाए। इसके बाद कोई विद्यार्थी फार्म भरने के लिए आता है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए दूसरी लिस्ट में फार्म लेने का विकल्प भी दिया जाए। उन्होंने मांग की कि बोर्ड प्रशासन उक्त मुद्दों पर सहानुभूति पूर्व विचार करे और परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक की जाए ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो।

chat bot
आपका साथी