नई सीवर डालने के लिए डिप्टी स्पीकर को सौंपा मांगपत्र

बदहाल सीवर व्यवस्था से पूरा शहर परेशान है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:54 PM (IST)
नई सीवर डालने के लिए डिप्टी स्पीकर को सौंपा मांगपत्र
नई सीवर डालने के लिए डिप्टी स्पीकर को सौंपा मांगपत्र

फोटो 8

जागरण संवाददाता, हिसार : बदहाल सीवर व्यवस्था से पूरा शहर परेशान है। शहर में कहीं पर तो सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, कहीं सीवरेज लाइन जाम है और कहीं कालोनियों में सीवरेज लाइन कनेक्शन ही नहीं किए गए हैं। जिसके कारण कालोनीवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह स्थिति महाबीर कालोनी एरिया में श्रीगणेश वाटिका कालोनी में बनी हुई। इस कालोनी में सीवर व्यवस्था सही न होने से परेशानी है। यहां नई सीवर लाइन डालने की मांग को लेकर कालोनीवासी डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से उनके आवास पर मिले।

कालोनीवासी विरेन्द्र सिंह, रमेश मलिक, सुनील सैनी, मोनू गुज्जर, घोलू सैनी, सुरजीत सैनी, सुरेश सैनी, राधे सिंह सहित अन्य कालोनी वासियों ने डिप्टी स्पीकर को बताया कि श्रीगणेश वाटिका कालोनी में सीवर लाइन का लेवल सही नहीं है। न ही सीवर लाइन का कनैक्शन मेन लाइन में जोड़ा हुआ है। वहीं सीवर लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त भी हो गई है। कॉलोनी में कई मकान बने हुए हैं। बरसात आते ही गलियों में पानी भर जाता है। लोगों ने बताया कि सीवरेज व्यवस्था सही नहीं होने से कॉलोनी वासियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी वासियों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से मांग की है कि श्री गणेश वाटिका कालोनी में नये सिरे से सीवर लाइन का लेवल सही करवाया जाए। कालोनी की सीवर लाइन का कनैक्शन मेन सीवर लाइन में किया जाए ताकि लोगों की परेशानी दूर हो। साथ ही कालोनी वासियों ने इस एरिया में बिक रहे नशे पर प्रतिबंध लगवाने की मांग की। डिप्टी स्पीकर ने इन समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी