बैकलॉग भरने के लिए अनुसूचित जाति भर्ती बोर्ड बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, हिसार : ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन एससी बीसी इंप्लाइज यूनियन के राज्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 06:25 PM (IST)
बैकलॉग भरने के लिए अनुसूचित जाति भर्ती बोर्ड बनाने की मांग
बैकलॉग भरने के लिए अनुसूचित जाति भर्ती बोर्ड बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, हिसार : ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन एससी बीसी इंप्लाइज यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान धर्मवीर सेलवाल ने आईएएस अनिल कुमार कमेटी की सिफारिशों को तुरंत लागू करते हुए पदोन्नति में आरक्षण लागू करने की मांग की है। वे रविवार को डा. बीआर अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर जींद के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित संविधान बचाओ देश बचाओ महासम्मेलन को लेकर हिसार से चले जत्थे को रवाना करने से पूर्व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। सेलवाल ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से आईएएस अनिल कुमार कमेटी की सिफारिशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने, बैकलॉग को तुरंत प्रभाव से भरने व बैकलॉग भरने के लिए अनुसूचित जाति भर्ती बोर्ड बनाए जाने, हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग को प्रभावशाली बनाने, कर्मचारी व अधिकारी की वरिष्ठ सूची का निर्धारण रोस्टर प्रणाली के अनुसार करने, सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये मुआवजा व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, ठेका प्रथा बंद करके नियमित भर्ती करने, मजदूरी के दौरान व्यक्ति की मृत्यु होने पर दस लाख रुपए मुआवजा देने व शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के महापुरुषों के नाम पर आबंटित जमीन की राशि को ब्याज मुक्त करने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने सभी एससी बीसी कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को लेकर एकजुट हों। इस मौके पर प्रदेश उप महासचिव रणधीर ¨सहमार, राजेंद्र तंवर, नरसी मुवाल, परमल दत, रामधारी मास्टर, रणधीर भौरिया, अजय बागोरिया, राकेश, जयभगवान, सतीश खटक, रोशन व दिलबाग राठी सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी