सीएम से मिला आल हरियाणा यूनिवर्सिटी इंप्लाइज फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल

विश्वविद्यालयों में आनलाइन ट्रांसफर पालिसी पर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:05 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:05 AM (IST)
सीएम से मिला आल हरियाणा यूनिवर्सिटी इंप्लाइज फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल
सीएम से मिला आल हरियाणा यूनिवर्सिटी इंप्लाइज फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल

- विश्वविद्यालयों में आनलाइन ट्रांसफर पालिसी पर विरोध जताया

जागरण संवाददाता, हिसार : आल हरियाणा यूनिवर्सिटी इंप्लाइज फैडरेशन का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को अपनी मांगों को लेकर फैडरेशन के चेयरमैन दयानंद सोनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके निवास स्थान पर मिला व उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में आनलाइन ट्रांसफर पालिसी से प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों को बाहर रखने व कुछ विवि कर्मचारियों की सांझा मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के सभी विवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व आल हरियाणा यूनिवर्सिटी शिक्षक फैडरेशन के पदाधिकारी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल से मुलाकात की व उनको विस्तार से विवि पर सरकार के ताजा आनलाइन ट्रांसफर पालिसी को थोपने के फैसले पर विरोध जताया। उनको बताया गया कि इस फैसले से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता खत्म हो जाएगी जिससे विश्वविद्यालयों का बेहतर वर्क कल्चर समाप्त हो जाएगा व इस पालिसी से विवि स्थापना के मूल उद्देश्य से खिलवाड़ होगा। मुख्यमंत्री के ओएसडी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सकारात्मक तरीके से सुना व आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द ही फैडरेशन प्रतिनिधिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में की जाएगी जिसमें हायर एजुकेशन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निवास उनसे मुलाकात की व उनको विवि कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए आनलाइन ट्रांसफर पालिसी के आदेश निरस्त करने की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने विवि स्वायत्तता के संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी