असम विधानसभा से दोबारा विधायक बने भिवानी जिले के गांव नकीपुर के देकिअजुली

भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा के गांव नकीपुर निवासी अशोक सिंघल असम राज्य के देकिअजुली असम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 वोटों से हराकर दोबारा से जीत हासिल की। अशोक सिंघल बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी थे इससे पहले भी 2016 में बीजेपी पार्टी के कैंडिडेट थे और जीते थे

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:58 PM (IST)
असम विधानसभा से दोबारा विधायक बने भिवानी जिले के गांव नकीपुर के देकिअजुली
देकिअजुली ने असम विधानसभा चुनाव में इस बार 37854 वोटों से जीत हासिल की

ढिगावा मंडी ( मदन श्योराण ) देकिअजुली असम विधानसभा से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पहले 2016 में 34995 वोटों से विजय हुए, दूसरी बार 37854 वोटों से जीत हासिल की। भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा के गांव नकीपुर निवासी अशोक सिंघल असम राज्य के देकिअजुली असम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 वोटों से हराकर दोबारा से जीत हासिल की। अशोक सिंघल बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी थे इससे पहले भी 2016 में बीजेपी पार्टी के कैंडिडेट थे और 34995 वोटों से विजय हुए थे।

 अशोक सिंघल के पिताजी स्वर्गीय परमानंद सिंगल करीब 50 वर्ष पहले गांव नकीपुर से व्यापार करने के लिए परिवार सहित असम राज्य में जाकर रहने लगे थे । व्यापार के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय रहे। स्वर्गीय परमानंद सिंगल के पुत्र अशोक सिंघल व्यापार के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय हुए। वहां के लोगों में इतने घुल मिल गए कि 2016 में देकिअजुली असम विधानसभा से बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी चुने गए और 34995 वोटों से विजय हुए थे ।  रविवार को जारी परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 हराकर दोबारा से विधायक चुने गए हैं।

दूसरी ओर गांव नकीपुर में रह रहे उनके परिजन और मित्रों के साथ आना-जाना लगातार रहा है । साल में कई बार गांव नकीपुर में आते हैं यहां पर गांव पहाड़ी में स्थित पहाड़ी माता मंदिर में माथा टेकने और पहाड़ी माता का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर पहुंच जाते हैं। गांव पहाड़ी में स्थित गौशाला से भी उनका विशेष लगाव रहा है।

गांव में स्थित उनकी जमीन जायदाद देख रहे उनके मित्र ईश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर जश्न नहीं मना रहे लेकिन गांव के लोगों को लड्डू उनके घर पर पहुंचाए जा रहे हैं। पहाड़ी माता की कृपया से जल्द मंत्री बनकर लौटेंगे, उसके बाद बड़ा जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एक कुंटल लड्डू गांव में बांटे । इस मौके पर ईश्वर सिंह नकीपुर, सतवीर पहाड़ी, जोगेंद्र, प्रताप सिंह श्योराण, पंडित मुकेश, लालू पहाड़ी आदि ने अशोक सिंघल को जीत की बधाई दी ।

chat bot
आपका साथी