हिसार में कोरोना से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, इस साल एक दिन में सर्वाधिक 177 मामले मिले

हिसार में कोरोना संक्रमण से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस वर्ष एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 177 मामले मिले हैं। स्तिथि याब डराने वाली हो गयी है। लोगों ने ध्यान न दिया तो हालात और बिगड़ जाएंगे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:17 PM (IST)
हिसार में कोरोना से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, इस साल एक दिन में सर्वाधिक 177 मामले मिले
हिसार में कोरोना से अब तक 341 लोगों की मौत हो चुकी है, 743 एक्टिव केस हो गए हैं

हिसार, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को जिले में इस वर्ष कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 177 नए मामले मिले। वहीं कोरोना से जिले में पहली बार एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत भी हुई है। उकलाना निवासी तीन वर्षीय बच्ची को 5 अप्रैल को अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवाया गया था। 11 अप्रैल को उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार यह बच्ची अानुवांशिक बीमारी डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त थी, इसमें बच्चों का उचित विकास नहीं हो पाता, वहीं बच्ची कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ एनीमिया और सांस की दिक्कत से परेशान थी। इधर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। रविवार को पीएमओ कार्यालय में तैयारियों के लिए डाक्टरों की बैठक हुई। जिसमें पीएमओ ने वार्ड 11 में 60 बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाने पर विचार-विमर्श किया। इसके लिए वार्ड 11 के कुछ मरीजों को छुट्टी दी गई, वहीं अन्य मरीजों को वार्ड 5 में शिफ्ट किया गया। गौरतलब है सिविल अस्पताल में पिछले वर्ष कोरोना केस बढ़ने पर 100 बैड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। वहीं उपचार के लिए पिछले साल अपनाए गए तरीकों को दोबारा से लागू किया जाएगा। जिसमें ट्राइएज में मरीजों की हिस्ट्री लेने और फ्लू वार्ड अलग-अलग किए जाएंगे। वहीं पुलिस ने मास्क ना पहनने पर 153 के चालान काटें।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

38 विद्यार्थियों समेत डीएसपी, डीएचबीवीएन से एसडीओ, बैंक मैनेजर, प्रोफेसर संक्रमित मिले -

रविवार को मिले मामलों में जीजेयू कैंपस निवासी अग्रोहा में माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बैंक कर्मचारी, सेक्टर 14 से सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिविल अस्पताल में वार्ड अटेंडेंट, ऋषि नगर से शिक्षक, डीएचबीवीएन के विद्युत नगर में कुक, गांव नियाणा से डाक्टर, सातरोड कलां से जेई, डीएचबीवीएन से एडीओ, पुलिस विभाग से डीएसपी, खांडा खेड़ी से असिस्टेंट प्रोफेसर, एचएयू से साइंटिस्ट, किसान, शिव कालोनी से आेपीडी स्टाफ, ऋषि नगर से बैंक मैनेजर, जीजेयू कैंपस से प्रोफेसर, डीएचबीवीएन से कर्मचारी संक्रमित मिला है। इनके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 38 विद्यार्थी और चार शिक्षक संक्रमित मिले है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

743 हुए एक्टिव केस -

जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18292 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक 17208 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मामले बढ़कर 743 हो गए है। रिकवरी रेट 94.07 फीसद है। वहीं मौत का आंकड़ा 341 पर पहुंच गया है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

टीका उत्सव में 7188 ने लगवाई डोज , निरीक्षण करने पहुंची डीजीएचएस

रविवार को शुरु हुए टीका उत्सव में जिले में 7188 लोगों को पहली डोज लगाई गई। इनमें सरकारी केंद्रो में 7128 ने और निजी केंद्रो में 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग के 3201 ने और 45 से 60 वर्ष के 3757 ने डोज लगवाई। जिले में अब तक 82014 ने पहली डोज लगवाई है और 11081 ने दूसरी डोज लगवाई है। इनमें से 11986 हैल्थ वर्कर, 4371 फ्रंटलाइन वर्कर, 60 से अधिक आयु वर्ग के 45069 और 45 से 60 वर्ष के 20588 ने पहली डोज लगवाई है। वहीं 7900 हैल्थ वर्कर, 2308 फ्रंटलाइन वर्कर, 60 से अधिक आयु के 553 ने और 45 से 60 वर्ष के गंभीर मरीजों में से 320 ने दूसरी डोज लगवाई है। अब तक 231 सेशन वैक्सीन के हो चुके है। गौरतलब है कि जिले में रविवार को वार्ड वाइज विभिन्न केंद्र बनाकर टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन में सिविल अस्पताल के चिकित्सक डा. सुरेश कौशिक, डा. धर्मेंद्र, डा. अजय सहित करीब 42 चिकित्सकों की डयूटी लगाई है जो बारी-बारी फील्ड में डयूटी देंगे। इनके साथ एएनएम और कंप्यूटर ऑपरेटर भी फील्ड में उतारे गए है। वहीं डायरेक्टर डीजीएचएस डा. अपराजिता रविवार को जिले में वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सिविल अस्पताल और अन्य केंद्रो पर निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन को लेकर संतुष्टि जताई। वहीं इसमें एहतियात बरतने के भी आदेश दिए। गौरतलब है जिले में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव चलाया जा रहा है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

विभाग ने कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किए, लेकिन उठाता कोई नहीं -

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरेाना संक्रमण बढ़ने पर तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। लेकि तीनों ही नंबर पर कॉल तो जा रही है लेकिन इन्हें रिसीव नहीं किया जा रहा है। रविवार को इन नंबरों पर कॉल करके मरीजों ने जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं किए गए। इन नंबरों में सीएमओ हेल्पलाइन नंबर और डाक्टर के नंबर दिए है। गौरतलब है पिछले वर्ष प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है उस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल और डा. रमेश पूनिया के भी नंबर जारी किए गए थे, जिसमें कई बार देखने में आया कि इन अधिकारियों ने देर रात भी कॉल रिसीव कर मरीजों को उपचार मुहैया करवाया था।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

अप्रैल के 11 दिनोंं में मिले 855 मामले -

दिनांक - केस - विद्यार्थी - शिक्षक

11 अप्रैल - 177 - 38 - 4

10 अप्रैल - 124 - 25 - 3

9 अप्रैल - 105 - 26 - 4

8 अप्रैल - 135 - 34 - 9

7 अप्रैल - 58 - 9 - 0

6 अप्रैल - 49 - 12 - 0

5 अप्रैल - 49 - 14 - 1

4 अप्रैल - 45 - 10 - 0

3 अप्रैल - 49 - 10 - 3

2 अप्रैल - 34 - 9 - 0

1 अप्रैल -30 - 8 - 0

कुल - 885 - 195 - 24

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

chat bot
आपका साथी