प्रॉपर्टी सर्वे रिकार्ड दुरुस्त करवाने के लिए आपत्तियां दर्ज करवाने की डेडलाइन 30 अप्रैल, अब तक आई 86

जागरण संवाददाता हिसार शहर की प्रॉपर्टियों का रिकॉर्ड ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:07 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:07 AM (IST)
प्रॉपर्टी सर्वे रिकार्ड दुरुस्त करवाने के लिए आपत्तियां दर्ज करवाने की डेडलाइन 30 अप्रैल, अब तक आई 86
प्रॉपर्टी सर्वे रिकार्ड दुरुस्त करवाने के लिए आपत्तियां दर्ज करवाने की डेडलाइन 30 अप्रैल, अब तक आई 86

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की प्रॉपर्टियों का रिकॉर्ड ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआइएस) मैपिग के माध्यम से तैयार हो गया है। शहर का हर नागरिक अपनी प्रॉपर्टी का चित्र सहित रिकार्ड ऑनलाइन देख सकता है। साथ ही उस रिकार्ड में कोई खामी है तो उसके लिए 30 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज करवा सकता है। इसके लिए नगर निगम के उप निगम आयुक्त डा. प्रदीप हुड्डा ने जनता से अपील की है कि वे सरकार की साइट पर अपनी प्रॉपर्टी का नए सर्वे के अनुसार तैयार रिकार्ड चेक कर ले यदि उसमें कोई आपत्ति है तो 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्तियां ऑनलाइन दे।

--------------------

अब तक आई आपत्तियां 86

जयपुर की याशी कंसलटिग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने साल 2019 और साल 2020 में हिसार में ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआइएस) मैपिग पद्धति के माध्यम से सर्वे कर शहर की नगर निगम सीमा में आने वाली प्रॉपर्टियों का सर्वे किया। कंपनी के एमडी संजय गुप्ता के नेतृत्व में हुई सर्वे के अनुसार हिसार में कंपनी को कुल 143762 प्रॉपटियां मिली हैं। इन प्रॉपर्टियों के सरकार द्वारा लांच किए गए पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। हिसार नगर निगम प्रशासन ने 26 मार्च 2021 से रिकॉर्ड के संबंध में आपत्तियां मांगी थीं 12 अप्रैल तक 86 आपत्तियां दर्ज हुई। जिनका 30 अप्रैल के बाद से दुरुस्त करने का कार्य शुरू करवाया जाएगा।

------------------------

जयपुर कंपनी के सर्वे के अनुसार नया प्रॉपर्टी रिकार्ड

शहर की वर्तमान जनसंख्या : 427745

नगर निगम की सीमा : 94.28 स्क्वेयर किलोमीटर

निगम सीमा में वार्ड- 20

शहर में कॉलोनियां - 217

शहर की करीबन प्रॉपर्टी : 143762

शहर में रिहायशी प्रॉपर्टी : 72112

शहर में कॉमर्शियल व मिक्स प्रॉपर्टी : 23247

खाली प्लाट - 33769

ट्रस्ट, उद्योग सहित अन्य प्रॉपर्टी : 14634

--------------------

सर्वे रिकार्ड पर मुख्य रुप से ये मिल रही आपत्तियां

- कैटेगिरी - कॉमर्शियल से रिहायशी करवाने की मांग।

- नाम परिवर्तन करने की मांग।

- खाली प्लाटों के मकान मालिकों के संबंध में आपत्तियां

-------------------------

प्रॉपर्टी सर्वे का डाटा ऑनलाइन कर दिया है। पहले 26 मार्च से 5 अप्रैल तक जनता को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए कहा था लेकिन इस समय में बहुत कम आपत्तियां आई। अभी सभी जनता को इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है ऐसे में जनता की जरुरत को ध्यान में रखते हुए सर्वे रिकार्ड पर अपनी आपत्ति देने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। जनता से आग्रह है कि जिसके रिकार्ड में कोई कमी या आपत्तियां नजर आ रही है तो वे अपनी आपत्तियां 30 अप्रैल से पहले तक दर्ज करवाए।

- अमन ढांडा, सचिव, नगर निगम हिसार

chat bot
आपका साथी