रोहतक की महम बावड़ी में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रोहतक जिले में महम की ऐतिहासिक बावड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति सुबह खेत जाने के लिए घर से निकला था। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:32 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:32 AM (IST)
रोहतक की महम बावड़ी में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
महम की ऐतिहासिक बावड़ी में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई

रोहतक,जेएनएन। रोहतक की महम बावड़ी के कुएं में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही है, जबकि उसके स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि बावड़ी के अंदर कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पता चलने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय रमेश निवासी महम के रूप में हुई। जानकारी मिलने पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रमेश रोजाना सुबह के समय वहां पर घूमने के लिए आता था।

काफी देर तक भी वह वापस नहीं लौटा तो स्वजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रमेश काफी दिनों से बीमारी से भी परेशान चल रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रमेश ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है। हालांकि परिवार के सदस्यों का कहना है कि रमेश आत्महत्या नहीं कर सकता। आरोप है कि उसे किसी ने कुएं में धक्का दिया है। रमेश प्रोपर्टी का भी काम करता था। महम थाना प्रभारी कुलबीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। स्वजनों की तरफ से फिलहाल शिकायत मिली नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि महम बावड़ी में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। किसी ने वहां पर जाकर कुएं में कूदकर आत्महत्या की तो किसी की वहां पर ले जाकर हत्या की गई। 

chat bot
आपका साथी