पोर्टल पर आपलोड होगा भूतपूर्व सैनिकों का डाटा, रोहतक में हैं 21 हजार भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित

भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों से सरल पोर्टल पर डाटा अपलोड करवाने का आह्वान भी किया है। जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग रोहतक के सचिव एनसी शर्मा (विंग कमांडर) ने इस संदर्भ में कहा कि भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं अपना सर्विस का डाटा हरियाणा सरल पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:01 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:01 AM (IST)
पोर्टल पर आपलोड होगा भूतपूर्व सैनिकों का डाटा, रोहतक में हैं 21 हजार भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित
डाटा अपलोड करने का प्रयोजन ये है कि सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम सुविधाएं समय पर मिल सकें।

जागरण संवाददाता, रोहतक :  भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों आदि का डाटा भी अब हरियाणा सरल पोर्टल पर अपलोड होगा। विभागीय अधिकारियों की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों से सरल पोर्टल पर डाटा अपलोड करवाने का आह्वान भी किया है। जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग रोहतक के सचिव एनसी शर्मा (विंग कमांडर) ने इस संदर्भ में कहा कि सभी भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं अपना सर्विस का डाटा हरियाणा सरल पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

इसके लिए जिला सैनिक बोर्ड में आकर अपना फार्म भरें ताकि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम सुविधाएं समय पर मिल सकें। जिला सैनिक बोर्ड के सचिव विंग कमांडर शर्मा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं अपने साथ डिस्चार्ज बुक, पीपीओं, आधार व पैन कार्ड, पहचान पत्र और फैमिली आइडी साथ लेकर आएं। भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं अगर अपना डाटा हरियाणा सरल पोर्टल पर अपलोड नहीं करवाते हैं तो उन्हें भविष्य में पेंशन व आर्थिक सहायता प्राप्त करने में रुकावट आ सकती हैं।

वहीं, जिला सैनिक बोर्ड के पदाधिकारियों की मानें तो रोहतक जिले में करीब 21 हजार भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं हैं। जिनका डाटा सरल पोर्टल पर अब तक अपलोड नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं को तमाम सुविधाएं विभागीय कार्यालय में आकर ही लेनी होती थी।

लेकिन अब भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं को हरयािणा सरल पोर्टल पर डाटा अपलोड करने से सरकारी योजनाओं का काफी लाभ मिलेगा। भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं को पोर्टल पर पांच नवंबर तक अपना डाटा अपलोड करना होगा। इसको लेकर विभागीय निदेशक की ओर से वीडियो कान्फ्रैंसिक भी की जा चुकी है। जिसमें जरूरी हिदायतें दी गई।

chat bot
आपका साथी