आंदोलन स्थल पर जलाए गए कसार गांव के युवक के घर शोक जताने पहुंची दलाल 12 खाप, न्याय का दिया भरोसा

बहादुरगढ़ के कसार गांव के युवक को 4 दिन पहले पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। आरोपितों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है मगर मृतक के स्वजनों का आरोप है कि युवक को जातिय कारणों को लेकर जलाया है। मामला तूल पकड़े हुए है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:44 PM (IST)
आंदोलन स्थल पर जलाए गए कसार गांव के युवक के घर शोक जताने पहुंची दलाल 12 खाप, न्याय का दिया भरोसा
कसार गांव में मृतक मुकेश के घर पहुंचे दलाल 12 खाप के प्रतिनिधि, साथ लड़ाई लड़ने का दिया भरोसा

बहादुरगढ़, जेएनएन। आंदोलन स्थल पर गए कसार गांव के मुकेश मुदगिल को तेल डालकर जिंदा जला देने की घटना में सोमवार को दलाल-12 खाप ने मृतक के घर पहुंचकर शोक जताया। खाप-84 के प्रधान भूप सिंह दलाल व अन्य प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मदद और न्याय के साथ-साथ आंदोलनकारियों के कारण हो रही परेशानी काे दूर कराने की मांग उठाई। वैसे तो इस दिन दलाल-12 की गांव में पंचायत आयोजित किए जाने की रूपरेखा बनाई गई थी, लेकिन पंचायत में उठने वाली तमाम बातें मृतक के घर पर खाप प्रधान और अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही उभरकर सामने आ गई। यहां मौजूद हरीश पहलवान ने खाप प्रतिनिधियों से मांग की कि सबसे पहले तो मृतक के परिवार की आर्थिक मदद और जीवन निर्वाह के लिए सरकार की तरफ से रोजगार की मांग उठाई जानी चाहिए। इसके लिए खाप का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय तय करे। सभी हालात मुख्यमंत्री के सामने रखे जाएं और उनसे पीड़ित परिवार के लिए मदद मांगी जाए। वहीं गांव के निवर्तमान सरपंच टोनी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए खाप का साथ चाहिए और जिन आंदोलनकारियों की हुल्लड़बाजी व गलत हरकतों के कारण गांव परेशान हो रहा है, उनको यहां से किसी तरह दूर किया जाए। सरपंच ने बताया कि ट्रैक्टरों में तेज म्यूजिक बजाते हुए घूमना, शाम होते ही शराब की महफिल सजा लेना, गांव के तालाब के पास खुले में शौच के लिए आना और आधे कपड़ों में गांव के आसपास घूमने जैसी आंदोलनकारियों की हरकतों से पूरा गांव परेशान हो रहा है। आंदोलनकारियों को गांव से कुछ दूरी पर बैठाया जाए। कसार निवासी बलजीत ने कहा कि जो भी मुकेश की हत्या के लिए दोषी हैं, वे किसी सूरत में न बचने पाए। इन सब बातों को लेकर दलाल-84 खाप प्रधान भूप सिंह ने कहा कि आंदोलनकारियों की ओर से किसी तरह की गलत हरकत की जाती है तो उसको रोकने के लिए कदम उठाया जाएगा। तेज म्यूजिक को बंद करने के लिए भी कहा जाएगा। जहां तक दोषियों पर कार्रवाई का सवाल है तो खाप पहले दिन से ही इस बात की पक्षधर है कि गलत करने वाला कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और किसी निर्दाेष पर आंच नहीं आनी चाहिए। खाप प्रधान भूप सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिवार और ग्रामीणों की ओर से जो भी बातें उठाई गई हैं, उन सभी पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद खाप प्रतिनिधि लौट गए। उधर, ओलंपियन योगेश्वर दत्त भी मृतक मुकेश के घर शोक जताने पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिवार के लिए मदद और न्याय में जहां उनकी जरूरत होगी, वे हर वक्त खड़े हैं। उनके साथ पार्षद प्रतिनिधि अशोक शर्मा भी थे।

------------------------------

chat bot
आपका साथी