महामारी में राहत : तीन दिन में रेडक्रास ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों तक पहुंचाए 219 ऑक्सीजन सिलेंडर

पवन सिरोवा हिसार ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों को प्रश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:16 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:16 AM (IST)
महामारी में राहत : तीन दिन में रेडक्रास ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों तक पहुंचाए 219 ऑक्सीजन सिलेंडर
महामारी में राहत : तीन दिन में रेडक्रास ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों तक पहुंचाए 219 ऑक्सीजन सिलेंडर

पवन सिरोवा, हिसार

ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों को प्रशासन की ओर राहत मिलना शुरू हो गई है। तीन दिनों में रेडक्रॉस की टीम ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर होम आइसोलेशन वाले कोरोना को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने के कार्य को तेज कर दिया है। टीम ने तीन दिन में 219 ऑक्सीजन सिलेंडर होम आइसोलेशन वाले मरीजों तक पहुंचाए है। जिससे मरीज और मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली है।

------

रेडक्रॉस के नेतृत्व में घर-घर तक पहुंच रहे आक्सीजन सिलेंडर

रेडक्रॉस के सचिव रविद्र लोहान के नेतृत्व में नगर निगम की गाड़ियों में घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच रहे है। इसके लिए दो गाड़ियों नगर निगम और एक गाड़ी रेडक्रॉस की लगी हुई है। तीन गाड़ियों से तीन दिन में 219 मरीजों तक डी टाइप के ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों तक पहुंचाए जा रहे है।

-------

केवल 300 रुपये ही ले रहे चार्ज, ट्रांसपोर्ट फ्री

ऑक्सीजन सिलेंडर बहुत ही किफायती दामों पर मरीजों तक पहुंच रहे है। रविद्र लौहान ने बताया प्रदेश सरकार कि मिशन ऑक्सीजन की मुहिम के तहत मात्र 300 रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों तक पहुंचाए जा रहे है। इसमें भी ट्रांसपोर्ट सरकार की ओर से फ्री दी जा रही है। ताकि मरीज व उसके परिवार पर इलाज के दौरान आर्थिक बोझ न पड़े। जैसे जैसे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त होने लगे है वैसे वैसे मरीजों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का कार्य भी तेज हो रहा है।

--------

प्रदेश सरकार के बनाए पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कर सकते है आवेदन

हरियाणा सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए महत्वाकांक्षी अभियान मिशन ऑक्सीजन की शुरुआत की है। इसी अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार के पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मरीज या उनका परिवार के सदस्य को ऑक्सीजन एचआर वाई डॉट इनपोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसमें मरीज को ऑक्सीजन मीटर के साथ अपनी फोटो, आधार कार्ड नंबर और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लगाना होगा। इसके बाद उन्हें अनुमति पत्र जारी होगा। जो रेडक्रास की टीम तक पहुंच जाएगा। अनुमति के बाद ऑक्सीजन प्लांट से रेडक्रास की टीम निगम की गाड़ियों में मरीज तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएगी। हालांकि यह सुविधा स्टॉक रहने पर ही मिल सकेगी। इसके अलावा ऑक्सीजन लेने वाले मरीज को इसके भरे ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले एक खाली ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध कर देना होगा। तभी ऑक्सीजन का भरा सिलेंडर मिल पाएगा।

------------

मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में संस्थाएं भी सहयोग के लिए आई आगे

जिला प्रशासन के अनुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अलावा भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हिसार, तेरापंथ युवक परिषद हांसी, संत निरंकारी मिशन, मानव सेवा समिति, इंस्पायर इंडिया एनजीओ, भारत विकास परिषद शाखा मंडी आदमपुर, श्री श्याम मिलन परिवार, नेशन सोशल ऑर्गेनाइजेशन, जन सेवा समिति मंडी आदमपुर, भारत विकास परिषद शाखा उकलाना, जन सेवा समिति, भाभड़ा बिरादरी सेवा ट्रस्ट, सावन कृपाल रूहानी मिशन तथा श्री गुरुद्वारा साहिब मंडी आदमपुर ऑक्सीजन की होम डिलीवरी देने के कार्य में अपना सहयोग कर रही हैं।

--------------------

रेडक्रास सचिव ने कहने पर नगर निगम प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई के लिए उन्हें दो गाड़ियों मुहैया करवाई हुई है। तहबाजारी टीम के सहयोग से ऑक्सीजन सिलेंडर निगम गाड़ियों में होम आइसोलेशन वाले मरीजों तक पहुंचाए जा रहे है।

देवेंद्र बिश्नोई, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम हिसार।

------------- मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत अब तक हम तीन दिन में 219 ऑक्सीजन सिलेंडर होम आइसोलेशन मरीजों तक पहुंचा चुके है। इस अभियान से होम आइसोलेशन मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचने से उन्हें ईलाज में बड़े स्तर पर राहत मिल रही है। इसके अलावा मेरी आमजन से आग्रह है कि यदि उनके पास खाली ऑक्सीजन सिलेंडर है तो वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि ये जरूरतमंदों के काम आ सके।

- रविद्र लोहान, सचिव, रेडक्रास भवन सोसाइटी हिसार।

chat bot
आपका साथी