रामायण गांव में सिलेंडर लीक होने से किसान के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

संवाद सहयोगी हांसी रामायण गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से वीरवार को एक मकान में आग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:07 PM (IST)
रामायण गांव में सिलेंडर लीक होने से किसान के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
रामायण गांव में सिलेंडर लीक होने से किसान के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

संवाद सहयोगी, हांसी : रामायण गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से वीरवार को एक मकान में आग लग गई। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई व दमकल के पहुंचने तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। मकान मालिक ने बताया कि वह खेत में गया हुआ था। पीछे से घर में अचानक सिलेंडर लीकेज होने से भयानक आग लग गई। देखते हुए देखते पूरे घर में आग फैल गई व उसकी पत्नी ने किसी तरह जान बचाई।

वीरवार सुबह करीब 10 बजे गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। राममेहर ने बताया कि देखते ही देखते आग की चपेट में आया घर का सामान जैसे कुलर, फ्रीज, बेड, अलमारी, बिस्तर, रसोई घर का सामान, चारपाई इत्यादि सब जल गए। गनीमत रही कि आग लगने से कोई घर का सदस्य घायल नहीं हुआ। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई व दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गैस एजेंसी व बीमा एजेंसी को दी। गैस एजेंसी व बीमा एजेंसी के अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर पीड़ित राममेहर को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी