विश्व विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल रैली

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:58 PM (IST)
विश्व विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल रैली
विश्व विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल रैली

हिसार (वि) : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से एक साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इन कार्यक्रमों में लोगों को कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी देने के लिए न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर और सक्षम युवा अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में प्राधिकरण द्वारा लोगों को प्रेरित करने के लिए विश्व विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्थानीय न्यायिक परिसर से शुरू हुई इस साइकिल रैली में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के चेयरमैन अरुण सिघल, विभिन्न न्यायाधीश, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान मनदीप विश्नोई, अनेक अधिवक्ता शामिल हुए। साइकिल रैली जिला कोर्ट से आईजी चौक, लक्ष्मीबाई चौक, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, राजगढ़ रोड से होती हुई न्यायिक परिसर में पहुंची। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में भी बच्चों ने साइकिल रैलियां निकाल कर इस दिवस को धूमधाम के साथ मनाया। स्थानीय सी.आर पब्लिक स्कूल, डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिठमडा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाला व मसूदपुर सहित अनेक स्कूलों में साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों ने भी विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया।

chat bot
आपका साथी