साइबर ठग की बातों में आकर एक-एक करके पांच बार कर दिया कूपन स्कैन, खाते से 90 हजार रुपये हुए साफ

संवाद सहयोगी हांसी हांसी जिला पुलिस भले ही लोगों को साथ हो रहे साइबर फ्रॉड से बचाने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:45 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:45 AM (IST)
साइबर ठग की बातों में आकर एक-एक करके पांच बार कर दिया कूपन स्कैन, खाते से 90 हजार रुपये हुए साफ
साइबर ठग की बातों में आकर एक-एक करके पांच बार कर दिया कूपन स्कैन, खाते से 90 हजार रुपये हुए साफ

संवाद सहयोगी, हांसी : हांसी जिला पुलिस भले ही लोगों को साथ हो रहे साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए बार-बार जागरूक करती आ रही हों लेकिन कई लोग इतनी नासमझी कर बैठते हैं कि आये दिन हो रहे साइबर फ्रॉड का पता होने के बावजूद प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की परवाह किए बगैर किसी न किसी तरह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर अपनी मेहनत की कमाई को लुटा देते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें उत्तम नगर निवासी एक युवक ने एक नहीं, दो नहीं, पूरे पांच बार किसी व्यक्ति द्वारा भेजा गया कूपन स्कैन किया और 90 हजार रुपये गंवा बैठा। हैरत की बात यह है कि हर बार कूपन स्कैन करने पर उसके खाते से पैसे कटते रहे और वो उस व्यक्ति को फोन करके अपने खाते से पैसे कटने की जानकारी भी देता रहा। बावजूद इसके उक्त व्यक्ति द्वारा पैसे वापिस उसके खाते में डाले जाने के लिए कूपन स्कैन करने की बात कहने पर पांच बार कूपन स्कैन कर दिया और उसे 20-20 हजार रुपये करके कुल पांच बार में 90 हजार रुपये की चपत लग गई। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में उत्तम नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसने अपने मकान में सफेदी करवाने के लिए मोनू को ठेका दे रखा है और मोनू के पास किसी रवि नाम के आदमी का फोन आया और रवि ने कहा कि उसने गूगल-पे पर 25 हजार रुपये डालने हैं और हांसी आने पर वो ये पैसे उससे ले लेगा। इस पर मोनू ने कहा कि उसके पास गूगल-पे नहीं है लेकिन उसने राकेश कुमार का नंबर दे दिया और मोनू ने फोन करके राकेश को ये जानकारी भी दे दी। राकेश ने बताया कि रवि ने उसके गूगल-पे में 10 रुपये डलवा दिए और एंट्री क्लीयर होने पर उसने एक कूपन भेजा और इस कूपन को स्कैन करने के लिए कहा। राकेश ने बताया कि जैसे ही उसने कूपन स्कैन किया तो उसके खाते जो उसकी पत्नी के नाम पर है, से 20 हजार रुपये कट गए। इस पर जब राकेश ने रवि को फोन करके पैसे कटने की बात कही तो रवि ने बताया कि वो एक कूपन और भेजेगा, इससे उसके खाते में पैसे वापिस आ जाएंगे। दोबारा कूपन भेजने पर जब राकेश ने कूपन स्कैन किया तो उसके खाते से फिर से 20 हजार रुपये कट गए। इस तरह राकेश द्वारा एक-एक करके पांच बार कूपन स्कैन करने पर उसके खाते से चार बार में 20 हजार व पांचवीं बार में 10 हजार रुपये कुल 90 हजार रुपये कट गए। पुलिस ने राकेश की शिकायत पर मोनू व रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी