शरद पूर्णिमा पर अग्रोहा में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

अग्रोहा धाम में 20 अक्टूबर को लगने वाले मेले में रंगबिरंगी रोशनी से सुसज्जित होगा धाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:50 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:50 AM (IST)
शरद पूर्णिमा पर अग्रोहा में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
शरद पूर्णिमा पर अग्रोहा में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

-अग्रोहा धाम में 20 अक्टूबर को लगने वाले मेले में रंगबिरंगी रोशनी से सुसज्जित होगा धाम

फोटो- 14

संवाद सहयोगी अग्रोहा : 20 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में लगने वाले शरद पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारियां चल रही है। धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि धाम में 20 अक्टूबर को वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालुजन देश के कोने-कोने से भाग लेंगे। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धाम में विशेष तैयारियां चल रही है। गर्ग ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों सहित अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। धाम में 56 कमरे, होल व लान का विपासना ध्यान केंद्र तैयार हो चुका है। मेले में आर्कषण केंद्रों में कुलदेवी मां लक्ष्मी का विशेष श्रृंगार व 56 भोग के प्रसाद के अलावा बच्चों के लिए अप्पू घर, राधा कृष्ण झांकी, रामेश्वरम धाम, हनुमान बाबा की प्रतिमा सहित देवी देवीताओं के मंदिरों को विशेष रूप से सुशोभित किया जाएगा। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की धर्म नगरी है जहां हजारों श्रद्धालुजन अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। मेला संयोजक अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एनके गोयल होंगे व भंडारे की व्यवस्था गजानंद गर्ग, देवेंद्र गर्ग व बजरंग गंगवा, टेंट पंडाल व्यवस्था अतुल बागड़ी व संजय गुप्ता, पानी व्यवस्था कैलाश अग्रवाल, श्याम लाल गोयल व सुशील अग्रवाल, साउंड व्यवस्था दुलीचंद गोयल व सुशील गोयल, यातायात व्यवस्था वीरेंद्र गुप्ता, नीरज बंसल, गौरव गुप्ता, श्याम लाल गोयल व प्रदीप गोयल, जूता घर व्यवस्था श्री श्याम दर्शन परिवार व श्री श्याम सेवा परिवार, सिक्योरिटी व्यवस्था वीनू मित्तल, सुरेंद्र बागड़ी, आशु, अमित सोनी व प्रवीण अग्रवाल, बिजली व्यवस्था सुमित गर्ग, अतुल गर्ग, पुनीत अग्रवाल, सफाई व्यवस्था सुरेंद्र बागड़ी व देवेंद्र गर्ग, पूछताछ केंद्र वीरेंद्र गुप्ता, दुनीचंद गोयल, लवकेश, आनंद गुप्ता व चिरंजीलाल गोयल के अलावा स्वागत समिति में संजय गर्ग, दीपक गर्ग, अनिल गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, सत्य प्रकाश आर्य, पवन गर्ग, बंटी गोयल व नरेश बंसल खेड़ावाला की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी