फर्जी आधार एप से सिम बेचने के आरोपितों को दो दिन के रिमांड के बाद जेल भेजा

शहर के सातरोड एरिया में फर्जी मोबाइल एप की मदद से आधार कार्ड पर फोटो और पता बदलकर मोबाइल सिम बेचने के आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:14 PM (IST)
फर्जी आधार एप से सिम बेचने के आरोपितों को दो दिन के रिमांड के बाद जेल भेजा
फर्जी आधार एप से सिम बेचने के आरोपितों को दो दिन के रिमांड के बाद जेल भेजा

जागरण संवाददाता, हिसार: शहर के सातरोड एरिया में फर्जी मोबाइल एप की मदद से आधार कार्ड पर फोटो और पता बदलकर मोबाइल सिम बेचने के आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। सूचना मिलने पर पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दबिश देकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई विजय कुमार ने मामले में शिकायत दी थी, शिकायत में उन्होंने बताया कि वह गश्त के दौरान हिसार कैंट में मौजूद थे। उस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सातरोड के पास कैंट हाइवे पर सातरोड खास निवासी अजय कुमार और सातरोड खुर्द निवासी गौरव वोडाफोन और आइडिया कंपनी के सिम बेचते हैं। शिकायत में बताया कि दोनों आरोपितों ने अपने मोबाइल फोन में फर्जी बनाई गई आधार मेकर एप इंस्टाल की हुई है और सिम खरीदने वाले से आइडी के रूप में आधार कार्ड लेकर इस एप की मदद से फोटो और पता बदल देते हैं। इस तरह वह लुभावने आफर देकर फर्जी सिम बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से आरोपित अजय के पास से एक मोबाइल फोन, वोडाफोन और आइडिया कंपनी के 23 सिम और आधार कार्ड की फोटोस्टेट की हुई नौ कापी बरामद की है। वहीं गौरव के पास से एक मोबाइल फोन, वोडाफोन और आइडिया कंपनी के पांच सिम, आधार कार्ड की फोटोस्टेट की हुई नौ कापी बरामद की थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने गूगल से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली एप को डाउनलोड किया था। एक ही आधार कार्ड की फोटो से नकली आधार कार्ड बनाकर फर्जी सिम जारी करवा देते हैं। इस तरह वह लोगों के साथ धोखा कर अच्छा मुनाफा कमा रहे थे। शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी