Crime in Jhajjar: झज्जर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, जान बचाकर भागी निगम की टीम

झज्जर में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिस वजह से बिजली निगम की टीम ने बचकर भागना ही उचित समझा। टीम में शामिल सदस्यों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:52 PM (IST)
Crime in Jhajjar: झज्जर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, जान बचाकर भागी निगम की टीम
झज्जर में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम टीम पर हमला।

जागरण संवाददाता,झज्जर। गांव धौड़ में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिस वजह से बिजली निगम की टीम ने बचकर भागना ही उचित समझा। टीम में शामिल सदस्यों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। हमला उस समय हुआ, जब बिजली निगम की टीम 17-18 सितंबर की रात को गांव धौड़ में बिजली चोरी पड़ने गई थी। रात के समय टीम मीटरों की जांच कर रही थी तो ग्रामीण उठ गए और टीम का विरोध करना शुरु कर दिया। निगम की टीम ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जेई ने की पुलिस में शिकायत

उत्तर हरियाणा बिजली निगम जहाजगढ़ से जेई नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17-18 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि गांव धौड़ में बिजली चोरी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बिजली निगम की टीम में गांव में जाकर चोरी पकड़ने के लिए बिजली मीटर की जांच शुरू कर दी। टीम ने रात को करीब छह बिजली मीटरों की जांच की। लेकिन, इसी दौरान ग्रामीणों ने उनका विरोध करते हुए पत्थरबाजी की। जिसके कारण बिजली निगम की टीम को बचते हुए वहां से वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने टीम के साथ बदतमीजी भी की। बिजली निगम ने चोरी पकड़ने का अभियान बीच में ही रोकना पड़ा। टीम वापस लौट गई। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी बिजली निगम की टीम को चोटें नहीं आई। इसके बाद टीम ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी।

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला

थाना दुजाना से जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बिजली निगम के जेई ने शिकायत दी है। जिसमें बताया कि बिजली निगम की टीम रात को बिजली चोरी पकड़ने गांव धौड़ में गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की और टीम का कार्य भी रूकवा दिया। बिजली निगम की टीम के साथ बदतमीजी की गई। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी