वांछित, उद्घोषित अपराधियों और वेल जंपरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश

जागरण संवाददाता हिसार आइजी संजय कुमार ने हिसार मंडल के पांचों जिलों में उद्घोषित अपर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:42 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:42 AM (IST)
वांछित, उद्घोषित अपराधियों और वेल जंपरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश
वांछित, उद्घोषित अपराधियों और वेल जंपरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, हिसार : आइजी संजय कुमार ने हिसार मंडल के पांचों जिलों में उद्घोषित अपराधियों, बेल जंपरों एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ तीन माह में मंडल पुलिस की ओर से गई कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के बारे में की। उन्होंने मंडल के पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा में विशेष अभियान चलाने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। हिसार मंडल के पांचों जिलों में इस साल शुरू में 886 पीओ, 1921 बेल जंपर और 19 पैरोल जंपर थे। जिनमें से हिसार मंडल पुलिस ने 75 उद्घोषित अपराधियों एवं 59 बेल जंपरों को तीन माह में गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस हिसार ने पांच उद्घोषित अपराधियों एवं 15 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है, जिला पुलिस सिरसा ने 20 उद्घोषित अपराधियों एवं पांच बेल जम्परों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस जींद ने पिछले तीन माह में 35 उद्घोषित अपराधियो एवं 23 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस फतेहाबाद ने छह उद्घोषित अपराधियो एवं नौ बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है, जिला पुलिस हांसी ने नौ उद्घोषित अपराधियों एवं सात बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा हिसार मंडल पुलिस ने विभिन्न गैंगों से जुडे 34 लोगों को गिरफ्तार किया है व जिनसे पूछताछ में 29 केसों को भी ट्रैस करने में सफलता मिली है, गिरफ्तार किए गए लोगो से लगभग तीस लाख रुपये धन संपति बरामद की गई है। आइजी ने हिसार मंडल के पांचों पुलिस अधीक्षकों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हिसार मंडल में अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं और इस दिशा में मासिक प्रगति रिपोर्ट टिप्पणी सहित कार्यालय में भेजने को कहां है।

chat bot
आपका साथी