किसान की जेब से रुपये निकाल भागने वाले पुलिस के पीछा करने पर बाइक छोड़ खेतों में भागे

बरवाला के बैंक में कृषि कार्ड बनवाने आए मतलोडा गांव के एक किसान को बाइक सवार दो युवकों ने बाइक पर बिठा लिया तथा उसकी जेब से 16190 रुपए निकाल कर चंपत हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:06 PM (IST)
किसान की जेब से रुपये निकाल भागने वाले पुलिस के पीछा करने पर बाइक छोड़ खेतों में भागे
किसान की जेब से रुपये निकाल भागने वाले पुलिस के पीछा करने पर बाइक छोड़ खेतों में भागे

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला के बैंक में कृषि कार्ड बनवाने आए मतलोडा गांव के एक किसान को बाइक सवार दो युवकों ने बाइक पर बिठा लिया तथा उसकी जेब से 16190 रुपए निकाल कर चंपत हो गए। जब उसे पैसे निकालने का पता चला तो वह बरवाला पुलिस चौकी पर पहुंचा। पुलिस कर्मियों ने उसकी बात को सुनकर तुरंत उसे अपनी गाड़ी में बिठाया और टोहाना रोड पर बाइक का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देखकर गैबीपुर गांव पुल के पास दोनों युवक अपनी बाइक छोड़कर खेतों की और फरार हो गए। पुलिस ने मौके से बाइक को कब्जे में ले लिया है। इस संदर्भ में बरवाला पुलिस ने मतलोडा गांव के किसान शनी कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि वह बैंक में कृषि कार्ड के कार्य के लिए आया हुआ था। वह बैंक का कार्य खत्म कर वापस गांव जाने के लिए पैदल जा रहा था तो उसे एक बाइक पर दो लोगों ने लिफ्ट देकर बिठा लिया। वह बाइक जैसे ही पुराना बस अड्डा पर पहुंचा था उन्होंने यह कहते हुए उसे बाइक से उतार दिया कि आगे पुलिस खड़ी है और चालान काटे जा रहे हैं। इसलिए वह उतर जाए। जैसे ही वह बाइक से उतरा तो तब उसने अपनी कमीज के ऊपर वाली जेब पर जब हाथ लगाया था उसकी जेब में से 16190 रूपए गायब थे। उसने तुरंत शोर मचाया और बाइक के पीछे भागने लगा। तभी एक अन्य बाइक सवार उसे अपनी बाइक पर बिठाकर पुलिस चौकी में ले आया। यहां पर चौकी इंचार्ज ने तुरंत फुर्ती का परिचय देते हुए उसकी बात को सच मानते हुए उसे गाड़ी में बैठाया और बाइक का पीछा किया। इस बीच दोनों युवक अपनी बाइक को गैबीपुर गांव के पुल के पास छोड़कर खेतों में भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तथा दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी