एक माह में ही डिस्पोजल की दीवार में दरार, कमेटी को जांच में मिली कमियां, मेयर ने निष्पक्षता से जांच के दिए निर्देश

महावीर कालोनी में बरसाती डिस्पोजल के निर्माण में जांच कमेटी को मिली खामियां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:04 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:04 AM (IST)
एक माह में ही डिस्पोजल की दीवार में दरार, कमेटी को जांच में मिली कमियां, मेयर ने निष्पक्षता से जांच के दिए निर्देश
एक माह में ही डिस्पोजल की दीवार में दरार, कमेटी को जांच में मिली कमियां, मेयर ने निष्पक्षता से जांच के दिए निर्देश

महावीर कालोनी में बरसाती डिस्पोजल के निर्माण में जांच कमेटी को मिली खामियां, मेयर ने

मेयर ने कहा कि हालात सामने है, रिपोर्ट तैयार कर करें कार्रवाई जागरण संवाददाता, हिसार : प्रदेश सरकार हिसार के विकास के लिए बड़े स्तर पर राशि जा कर रही है, लेकिन कुछ विकास कार्यों में बड़े स्तर पर अनियमितताओं से लेकर खामियां मिल रही है। इसका ताजा उदाहरण महावीर कालोनी डिस्पोजल निर्माण का है। जिसकी चारदीवारी बने करीब एक माह हुआ है और उसमें दरार आ गई। चार इंजीनियरों की जांच टीम ने जांच में पाया कि निर्माण में कई कमियां पाई है। ऐसे में अब ठेकेदार पर कार्रवाई तो तय है साथ ही उन इंजीनियरों पर भी गाज गिर सकती है जिनकी इस निर्माण कार्य की मॉनिटरिग की जिम्मेदारी थी। उधर मेयर ने जनस्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसकी निष्पक्ष जांच के बारे में निर्देश दिए है। इस दौरान पार्षद प्रीतम सैनी और भूप सिंह रोहिल्ला भी मौजूद थे।

------------

बता दे कि जनस्वास्थ्य विभाग ने महावीर कालोनी बरसाती डिस्पोजल का नवीनीकरण करवाया। इस पर हुए नए विकास कार्य में कई खामियां की शिकायत हुई। जिस पर मेयर ने मौका निरीक्षण कर जांच के लिए कहा। जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइएन एसके त्यागी, एक्सइएन एक्सईएन बलविदर नैन, एक्सईएन शशीकांत और एसडीओ रणवीर सिंह मलिक मामले की जांच कर रहे है। चार सदस्यीय जांच कमेटी को निर्माण में कई कमियां मिली है।

ये भी मिली कमियां :

मेयर गौतम सरदाना ने टीम के सदस्यों को अवगत करवाया कि अभी तक बरसाती डिस्पोजल में सीवरेज का पानी आ रहा है। दीवारें टूटी हुई है और बारिश के समय कर्मचारी कैसे कार्य करेगा कोई व्यवस्था नहीं है। न ही कोई कमरा है और न ही कोई शेड बनाया गया है। हैरानी की बात है कि ठेकेदार ने बरसाती नाले में पानी निकासी को लेकर जीटी तक नहीं लगाई है। इस मामले की निष्पक्षता से जांच करें और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट भेजे।

chat bot
आपका साथी