कोविड मरीजों व जरूरतमंद परिजनों को खाना पहुंचाएगी भाजपा

जागरण संवाददाता हिसार सरकारी अस्पतालों में आए कोरोना मरीजों व उनके साथ आए जरूरतमंद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:32 PM (IST)
कोविड मरीजों व जरूरतमंद परिजनों को खाना पहुंचाएगी भाजपा
कोविड मरीजों व जरूरतमंद परिजनों को खाना पहुंचाएगी भाजपा

जागरण संवाददाता, हिसार : सरकारी अस्पतालों में आए कोरोना मरीजों व उनके साथ आए जरूरतमंद परिजनों को खाने में आ रही दिक्कत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने भोजन वितरण व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है। पार्टी ने इसके लिए कोविड-19 सेवा रसोई भाजपा के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है।

इस संबंध में पार्टी के जिला कार्यालय में अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री धर्मबीर रतेरिया ने किया। इस वर्चुअल बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान कोरोना पीड़ित के इलाज के समय साथ आए परिजन को खाने, पीने की चिता रहती है या यदि कोई गरीब परिवार से संबंधित हो तो होटलों से महंगा खाना नहीं खरीद पाता। ऐसे मामले सुनने में आने के बाद जिला भाजपा ने विचार किया कि ऐसे जरूरतमंदों की सहायता के लिए भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए।

कै. भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में भाजपा लगातार इस महामारी के समय सेवा कार्य में लगी हुई है। इस वर्चुअल बैठक में जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, प्रवीण पोपली, जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी, कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, डा. सुरेश जाखड़, कृष्ण खटाणा, रणधीर सिंह धीरू, देवेन्द्र शर्मा देव, कोषाध्यक्ष तरूण जैन, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सह मीडिया प्रभारी मनोज रहेजा, आईटी सैल प्रभारी विजय नागपाल व सह प्रभारी अनिल कैरों, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर मालवाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कै. फकीरचंद, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप गोयल, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुनीष ऐलावादी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी