कापड़ो में कोरोना महामारी से मुक्ति व खेलों को शुरू करने के लिए किया हवन

संवाद सहयोगीनारनौंद कापड़ो के खेल स्टेडियम में कोरोना महामारी से मुक्ति व खेलों के अभ्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:47 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:47 AM (IST)
कापड़ो में कोरोना महामारी से मुक्ति व खेलों को शुरू करने के लिए किया हवन
कापड़ो में कोरोना महामारी से मुक्ति व खेलों को शुरू करने के लिए किया हवन

संवाद सहयोगी,नारनौंद : कापड़ो के खेल स्टेडियम में कोरोना महामारी से मुक्ति व खेलों के अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया। वैदिक गुरुकुल पाबड़ा के संस्थापक आचार्य सत्यवीर प्रेरक ने आचार्य के पद को सुशोभित किया। वैदीक मंत्रों के उच्चारण के द्वारा हवन को पूरा करते हुए आचार्य ने बताया कि हवन करने से आस पास का वातावरण शुद्ध होने के साथ-साथ कोरोना व ब्लैक फंगस जैसी बिमारियों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि देश के जिन हिस्सों में हवनों का आयोजन किया गया है। वहीं पर इन महामारियों का प्रकोप कम देखने में आया है। कापड़ो निवासी पहलवान बलवान सिंह अखाड़ा संचालक स्टेडियम में खिलाड़ियों को तैयार करके बड़ा कार्य कर रहे हैं। इस हवन के साथ ही स्टेडियम में दोबारा से प्रैक्टिस का दौर आरम्भ कर दिया गया। इस अखाड़े में पहलवानों को शुद्ध विचार दिए जाते हैं। परिणाम स्वरूप यहां इस अखाड़े से देश को कई अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के पहलवान दिए हैं। इस अवसर पर गांव के सरपंच शलैंद्र गोयत, प्रधान रघुबीर, रायसिंह आर्य, कोच बलवान सिंह, दयाकिशन आर्य, दरिया फौजी, कोच पवन के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी