जीजेयू में संक्रमण को लेकर मंथन : अब 50 फीसद कर्मचारी ही ऑफिस आएंगे, बाहरी लोगों की एंट्री बंद

यूनिवर्सिटी कैंपस में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्लान बनाया गया है। इसके लिए अधिकारियों ने गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में बताया गया है कि कैंपस को बंद कर दिया गया है और आगामी 30 अप्रैल तक सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:21 AM (IST)
जीजेयू में संक्रमण को लेकर मंथन : अब 50 फीसद कर्मचारी ही ऑफिस आएंगे, बाहरी लोगों की एंट्री बंद
सरकार के आदेश के बाद कोरोना को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

हिसार, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मीटिंग करके मंथन किया। इस दौरान संक्रमण को रोकने और बचाव कार्य को लेकर फैसले लिए गए। मीटिंग के बाद गाइडलाइन भी जारी की गई। गाइडलाइन में जारी हिदायतों का पालन करना जरूरी है। सभी स्टाफ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।

यूनिवर्सिटी कैंपस में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्लान बनाया गया है। इसके लिए अधिकारियों ने गाइडलाइन जारी की और इस संबंध में बाकायदा पत्र जारी किया गया है। गाइडलाइन में बताया गया है कि कैंपस को बंद कर दिया गया है और आगामी 30 अप्रैल तक सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। यहां कार्यक्रम नहीं होंगे और ऑफलाइन कक्षाएं पहले ही बंद कर दी हैं। ऑनलाइन और ऑनलाइन परीक्षा को भी स्थगित किया गया है।

ये जारी की गाइडलाइन

- यूनिवर्सिटी कैंपस विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगी।

- हॉस्टल भी संचालन में नहीं रहेंगे।

- सभी ऑफिस और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में स्टाफ सदस्यों की 50 फीसदी फिजिकल उपस्थिति रहेगी।

- इसके लिए बाकायदा रोस्टर तैयार किया जाएगा और ये रोस्टर तैयार करने की जिम्मेदार विभाग के मुखिया की रहेगी।

- सभी डीन, चेयरपर्सन, डायरेक्टर, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टैंट रजिस्ट्रार, विभागों के मुखिया नियमित रूप से प्रतिदिन ऑफिस आएंगे।

- ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

- सभी टीचर अपने पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों और प्रोजेक्ट वर्क वाले विद्यार्थियों के संपर्क में रहें।

- जिस लैब को चालू रखना अनिवार्य होगा, उसे चालू रखा जाएगा लेकिन इसके लिए विशेष अनुमति लेनी होगी।

- जो कर्मचारी ऑफिस नहीं आएंगे, वे फोन पर उपलब्ध रहें। ताकि जरूरत के समय संपर्क किया जा सके।

- कंटेनमेंट जोन में आने वाले कर्मचारियों को बाहर रखा जाएगा।

- मीटिंग आवश्यक हो तो वीडियो कांफ्रेंस से की जाए।

- बाहरी व्यक्तियों का कैंपस में प्रवेश सीमित किया जाए।

- कैंपस में भीड़ एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

----कोरोना को लेकर जारी की है गाइडलाइन, करना होगा पालन: वीसी

जीजेयू वीसी प्रो. टंकेश्‍वर कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है। इसलिए अहतियात के तौर पर मीटिंग करके कुछ फैसले लिए गए हैं। इसके बाद गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इन नियमों का हर व्यक्ति और कर्मचारी, अधिकारी को पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी