खेदड़ गांव में आज लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन शिविर

संवाद सहयोगी बरवाला स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड बरवाला के गांव खेदड़ में कोरोना वैक्सीन का शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:52 PM (IST)
खेदड़ गांव में आज लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन शिविर
खेदड़ गांव में आज लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन शिविर

संवाद सहयोगी, बरवाला : स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड बरवाला के गांव खेदड़ में कोरोना वैक्सीन का शिविर 15 जून को गांव के सरकारी स्कूल में लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरेंद्र सोनी ने बताया कि खेदड़ गांव में 15 जून को 18 से 44 साल के लोगों को पहली डोज तथा 45 साल से ऊपर दूसरी डोज जिन्हें 84 दिन हो गए हैं लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खेदड़ गांव में वर्तमान में कोविड.19 का एक एक्टिव केस है। जबकि थर्मल पावर प्लांट में 3 एक्टिव केस है। सुरेंद्र सोनी ने बताया कि जून महीने को मलेरिया रोधी महीना मनाया जा रहा है। इस दौरान रविवार को ड्राई डे मनाने मलेरिया डेंगू लक्षण व रोकथाम के बारे में जागरूकता अभियान तथा कोविड.19 के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने 12 लोगों के कोविड टेस्ट किए जो नेगेटिव मिले। प्रशासन से मुआवजे के रूप में आर्थिक मदद की लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर के वार्ड नंबर-17 में लगभग दो सप्ताह पूर्व बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई थी और उसमें हरीश नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। हरीश की माता मैसर देवी ने युवा कल्याण मोर्चा संयोजक इंद्रजीत वसुजा व पंकज सेलवाल के साथ जिला उपायुक्त हिसार व एसडीएम बरवाला को एक लिखित एप्लीकेशन देकर आर्थिक सहायता की मांग की है। उन्होंने कहा कि मकान की छत गिरने के कारण उसका मकान तो डैमेज हुआ ही है उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी दोनों टांगे डैमेज हो गई वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर महिला है और मेहनत मजदूरी करने वाला परिवार है। इसलिए प्रशासन उनकी मुआवजे के रूप में आर्थिक मदद करें ताकि वह अपनी गुजर बसर कर सके। अखिल भारतीय नायक सभा ने पक्षियों के लिए रखवाए 50 सकोरे

संवाद सहयोगी, बरवाला :अखिल भारतीय नायक सभा बरवाला शाखा द्वारा भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के उद्देश्य से शहर में कई स्थानों पर लगभग 50 सकोरे पक्षियों के पीने के पानी के लिए रखे गए। सभा के इंद्रजीत शेखावत ने बताया कि यह प्रोजेक्ट नायक सभा ने प्रदेश अध्यक्ष हरभगवान सिंह की देखरेख में लगाया। इस अवसर पर नायक सभा के काफी संख्या में सदस्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी