हिसार में पुलिस गनमैन की पत्नी की हत्या मामले में अदालत में आज होगी सुनवाई

16 अप्रैल 2020 में जींद के तत्कालीन डीएसपी के गनमैन विक्रम ने अपनी पत्नी रिंकू की हत्या कर दी थी। हत्या सोटे से दर्शाई गई थी। लेकिन रिंकू के स्वजनों ने गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था। डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:18 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:18 AM (IST)
हिसार में पुलिस गनमैन की पत्नी की हत्या मामले में अदालत में आज होगी सुनवाई
लॉकडाउन के दौरान एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी थी, इस मामले में सुनवाई होनी है

हिसार, जेएनएन। हिसार के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जींद डीएसपी के गनमैन विक्रम द्वारा पत्नी रिंकू की हत्या के मामले में वीरवार को अदालत में मामले की सुनवाई होगी। इससे पहले मामले में 9 फरवरी को अदालत में सुनवाई हुई थी। उस दौरान अगली सुनवाई 25 फरवरी को निर्धारित की गई थी। मामले में पुलिस ने विक्रम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पांच दिन के रिमांड पर हासिल किया है।

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता हरदीप सिंह सुंदरिया ने बताया कि आरोपित विक्रम से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद करने के लिए आरोपित को रिमांड पर‌ लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपित विक्रम को जांच के चलते रिमांड पर लिया है।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2020 में जींद के तत्कालीन डीएसपी के गनमैन विक्रम ने अपनी पत्नी रिंकू की हत्या कर दी थी। हत्या सोटे से दर्शाई गई थी। लेकिन रिंकू के स्वजनों ने गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसमें डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी। इसके अलावा अदालत ने पुलिस को मामले की जांच कर निष्पक्ष रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में गन पाउडर मिला था, जिससे शक हुआ कि जांच को प्रभावित करने और गनमैन को बचाने के लिए दूसरी तरीके से हत्‍या करने की रिपोर्ट बनाई गई। इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को फटकार भी लगाई थी। वहीं अभी भी पुलिस के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई है। मामले में दोषी मिलने वाले पुलिसकर्मियों पर कोर्ट कड़ी कार्रवाई कर सकता है। मृतका के भाई का कहना है कि चाहे उसे किसी भी हद तक यह लड़ाई लड़नी पड़े मगर वहं जांच को आखिरी परिणाम तक लेकर जाएगा। वहीं जांच मामले को प्रभावित करने में एक डीएसपी का नाम भी सामने आया हुआ है। ऐसे में मामला तूल पकड़ने वाला है।

हिसार और आस-पास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी