पार्षद ने उठाई रेहड़ी मार्केट पार्क समेत जनहित के अनेक मुद्दों को मंजूरी देने की मांग

संवाद सहयोगीबरवाला नगरपालिका बरवाला के मनोनीत पार्षद आनंद मेहता ने जनहित के कई मुद्दे उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:18 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:18 AM (IST)
पार्षद ने उठाई रेहड़ी मार्केट पार्क समेत जनहित के अनेक मुद्दों को मंजूरी देने की मांग
पार्षद ने उठाई रेहड़ी मार्केट पार्क समेत जनहित के अनेक मुद्दों को मंजूरी देने की मांग

संवाद सहयोगी,बरवाला : नगरपालिका बरवाला के मनोनीत पार्षद आनंद मेहता ने जनहित के कई मुद्दे उठाते हुए सरकार से अपील की है कि इन्हें मंजूरी दी जाए ताकि शहर वासियों को लाभ मिल सके। आनंद मेहता ने इन मुद्दों को नगर पालिका बरवाला की बैठक में भी रखकर उन्हें पारित करवाया है। मेहता ने कहा कि वार्ड नंबर 2 में बनभौरी रोड पर साईं आरओ के पास दो कनाल सरकारी भूमि में सार्वजनिक पार्क का निर्माण किया जाए ताकि पालिका की इस सरकारी भूमि का दुरुपयोग ना हो। इसके अलावा यहां पर लगभग 30 वर्षों से एक कुआं बंद पड़ा है। यहां पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसे भी बंद करवा कर यहां पर गली का निर्माण करवाया जाए। शहर में रेहड़ी वालों को उनकी सुविधा के अनुसार जगह उपलब्ध करवाकर रेहड़ी मार्केट का निर्माण किया जाए। इसके अलावा प्लाट नंबर 1189, 2012, 2013, 2160 व 1592 जोकि पालिका की मलकीयत है। इनकी पैमाइश करवा कर खाली करवाया जाए। बिना नक्शे के शहर में निर्माण कार्य चल रहे हैं। इनके नक्शे जमा करवाए जाने चाहिए। शहर में हांसी रोड व पुराने पेट्रोल पंप के सामने लोगों ने पालिका की जमीन की रजिस्ट्री व डिग्रियां करवा रखी हैं। उन्होंने पहले भी इनकी जांच के लिए प्रस्ताव दिया था। परंतु कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इसके अलावा पालिका ने एक प्रस्ताव पारित करके पंजाबी धर्मशाला के लिए जो खसरा नंबर 381 का किला नंबर 9 जिसका रकबा लगभग 4 कनाल था दिया गया था। परंतु किसी कारणवश साथ लगती एक अन्य संस्था ने यहां निर्माण कर लिया। परंतु वह भी सामाजिक संस्था है। अब इस जगह के बदले साथ लगते एक और रकबे से पंजाबी धर्मशाला को जमीन दी जाए।

chat bot
आपका साथी