शिकायत पर बरामदें खाली करवाने पहुंची निगम टीम

राजगुरु मार्केट अतिक्रमण को लेकर फिर से विवादों में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:02 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:02 AM (IST)
शिकायत पर बरामदें खाली करवाने पहुंची निगम टीम
शिकायत पर बरामदें खाली करवाने पहुंची निगम टीम

जागरण संवाददाता, हिसार : राजगुरु मार्केट अतिक्रमण को लेकर फिर से विवादों में आ गया है। मंगलवार को शिकायत के समाधान पर अतिक्रमण हटवाने पहुंची नगर निगम की टीम ने कुछ दुकानों से सामान जब्त किया ही था कि मार्केट में टीम का विरोध शुरु हो गया। व्यापारी एकजुट हो गए। व्यापारियों ने निगम टीम की कार्रवाई के विरोध में राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सहित इसी क्षेत्र में बनी दूसरी एसोसिएशनों के प्रधानों को भी बुला लिया। मौके पर व्यापारी नेता भी पहुंचे और इसके बाद काफी देर तक व्यापारी और निगम टीम के बीच बातचीत हुई। इसी दौरान व्यापारी नेताओं के बीच आपसी मतभेद भी नजर आया। हालांकि व्यापारी नेताओं ने एकजुट होकर त्योहारी सीजन में दुकानों के आगे बरामदें में सामान की रखने की निगम प्रशासन से मांग की है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रधान सुभाष टीनू आहुजा, प्रधान अजय सैनी और प्रधान शिव कुमार सैनी सहित एसोसिएशनों के पदाधिकारी व व्यापारीगण मार्केट में एकजुट हो गए।

---------------------

व्यापारियों ने मांग की कि दीपावली तक उन्हें दिए जाए बरामदें

राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष टीनू आहुजा ने कहा कि निगम टीम मार्केट में आई थी। उन्होंने कुछ दुकानों का सामान भी नागोरीगेट क्षेत्र की तरफ जब्त किया है। टीम एक शिकायत पर अतिक्रमण हटवा रही है। हमने मांग की है कि दीपावली तक व्यापारियों को बरामदें दिए जाए। क्योंकि कोरोना के कारण पहले ही उनका कारोबार बड़े स्तर पर प्रभावित है। अब त्योहारी सीजन है। ऐसे में बरामदों में जगह दी जाए। इस बारे में निगम प्रशासन से भी बातचीत की जाए। इसके अलावा हमाने मार्केट में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। जो सड़कों से अतिक्रमण हटवाने में निगम प्रशासन का सहयोग करेगी।

chat bot
आपका साथी