खुले में कचरा फैलाने वाले छह लोगों के निगम टीम ने किया चालान

जागरण संवाददाता हिसार अंधेरे का लाभ उठाकर खुले में कचरा डालने वालों के नगर निगम क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:26 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:26 AM (IST)
खुले में कचरा फैलाने वाले छह लोगों के निगम टीम ने किया चालान
खुले में कचरा फैलाने वाले छह लोगों के निगम टीम ने किया चालान

जागरण संवाददाता, हिसार : अंधेरे का लाभ उठाकर खुले में कचरा डालने वालों के नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा की टीम ने चालान किए। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने पीएलए सेक्टर में खुले में कचरा डालने वाले छह लोगों के चालान किए। जिसमें दुकानदार से लेकर रेहड़ी संचालक तक शामिल थे। नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई मुख्य सफाई निरीक्षक सुभाष सैनी के नेतृत्व में की। निगम कमिश्नर के आदेश पर मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआइ) सुभाष सैनी ने अपनी टीम सदस्य एएसआई रोहित और रवि के साथ मिलकर पहले सोमवार रात को खुले में कचरा डालने वालों की सबूत जुटाए और सुबह उनके यहां आकर उन्हें चालान थमाए। मंगलवार को पीएलए में छह लोगों के 500-500 रुपये के चालान किए हैं।

------------

मुख्य सफाई निरीक्षक सुभाष सैनी ने कहा कि पीएलए मार्केट में कई रेहड़ीवाले और दुकानदार रात को खुले में कचरा डालकर चले जाते है। इन पर शिकंजा सकने के लिए नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने निगम की स्वास्थ्य शाखा को आदेश दिए। इसके बाद सीएसआइ के नेतृत्व में निगम टीम ने पीएलए के विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि रात को कई व्यापारी खुले में कचरा डाल देते है। ऐसे में अब उनके 500-500 रुपये के चालान किए है। चालान की राशि तीन दिन में भरने के आदेश दिए है। इस समय अवधी में चालान नहीं भरेंगे तो इन चालान को कोर्ट में प्रस्तुत कर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई करवाई जाएगी।

-------------

नगर निगम की टीम ने पीएलए में छह चालान किए है। टीम में एएसआई रोहित और रवि सहित स्टाफ मौजूद रहा। खुले में कचरा डालने वालों पर अभियान आगामी समय में भी जारी रहेगा।

- सुभाष सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी