Coronavirus Vaccination: झज्‍जर में 9 लाख के पर पहुंचा कोरोना टीकाकरण, 18-44 वर्षीय आयुवर्ग अव्वल

झज्‍जर जिले में 9 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। हर रोज लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं। जहां पर पहुंचकर लाभार्थी वैक्सीनेशन करवा सके। अब लोग खुद भी टीकाकरण करवाने के प्रति सजग दिखाई दे रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:53 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:53 AM (IST)
Coronavirus Vaccination: झज्‍जर में 9 लाख के पर पहुंचा कोरोना टीकाकरण, 18-44 वर्षीय आयुवर्ग अव्वल
झज्‍जर में 18-44 वर्षीय 518698 लोगों ने लगवाया टीका, 414109 को लगी पहली डोज

जागरण संवाददाता,झज्जर : टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। काफी लोग टीकाकरण के लिए उत्साह के साथ पहुंचते हैं। इसके परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। जिस कारण अब जिले में 9 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। हर रोज लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं। जहां पर पहुंचकर लाभार्थी वैक्सीनेशन करवा सके। अब लोग खुद भी टीकाकरण करवाने के प्रति सजग दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण लगातार टीकाकरण करवाने वालों के आंकड़े में इजाफा होता जा रहा है। अब तक जिले में कुल 9 लाख 3 हजार 578 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। वहीं इसमें से 6 लाख 53 हजार 841 लोगों ने पहली डोज व 2 लाख 49 हजार 737 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

टीकाकरण करवाने में 18-44 वर्षीय लोग सबसे आगे हैं। अब तक 18-44 वर्षीय कुल 5 लाख 18 हजार 698 लोगों ने टीका लगाया गया है। जिसमें से 4 लाख 14 हजार 109 लोगों को पहली डोज व 1 लाख 4 हजार 589 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। वहीं सबसे कम टीकाकरण की बात करें तो हेल्थ वर्कर का नाम आ रहा है। अब तक 5 हजार 888 हेल्थ वर्कर को पहली डोज लगी है। वहीं दूसरी डोज सबसे कम फ्रंट लाइन वर्कर को लगी है। अब तक जिले में 4 हजार 36 फ्रंट लाइन वर्कर को ही दूसरी डोज लग पाई है।

डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। साथ ही लोगों की सुविधा अनुसार टीकाकरण सेंटर बनाए जा रहे हैं। ताकि लोगों को टीकाकरण सेंटर तक पहुंचने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। लोगों की मांग आती है तो वहां भी टीकाकरण सेंटर बना देते हैं। हालांकि वहां पर टीकाकरण करवाने वालों की संख्या कम से कम सौ होनी चाहिए। ताकि वहां पर टीकाकरण सेंटर बनाने का लोगों को लाभ मिले।

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 5888

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4282

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 6340

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4036

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 414109

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 104589

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 135474

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 81221

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगी पहली डोज : 92030

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगी दूसरी डोज : 55608

अब तक लगी पहली डोज : 653841

अब तक लगी दूसरी डोज : 249737

अक तक हुआ कुल टीकाकरण : 903578

chat bot
आपका साथी