Coronavirus Vaccination: स्वास्थ्य विभाग अब सिरसा के गांवों में चलाएगा कोरोना वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव

सिरसा जिले में अब तक कुल 9 लाख 33 हजार 375 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें सात लाख 17 हजार 235 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि दो लाख 16 हजार 140 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:36 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:36 PM (IST)
Coronavirus Vaccination: स्वास्थ्य विभाग अब सिरसा के गांवों में चलाएगा कोरोना वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव
सिरसा जिले में कुल 9.31 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा जिले में सितंबर महीने में कोरोना संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अक्टूबर महीने में शुरू होने वाले फेस्टिवल सीजन में संक्रमण न फैले, इसके लिए व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन की कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि पांच पांच गांवों को चिन्हित करके स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा और वंचितों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन लोगों की दूसरी डोज की अवधि पूरी हो चुकी है, उन्हें दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।

जिले में अभी तक 9.33 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन डोज

जिले में अब तक कुल 9 लाख 33 हजार 375 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें सात लाख 17 हजार 235 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि दो लाख 16 हजार 140 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। जिले में कुल 9.31 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के चार लाख 430 लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी है। इस आयु वर्ग में 62682 को दोनों डोज लग चुकी हैं। 45 से 60 आयु वर्ग के एक लाख 70 हजार 293 लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 66466 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 32 हजार 543 को पहली डोज तथा 74240 को दोनों डोज लग चुकी है।

जिले में कुल टारगेट 9 लाख 31 हजार 446 डोज

अब तक लगी पहली डोज - 7,17,235

दोनो डोज - 2,16,140

कुल डोज - 9,33,375

आयु वर्ग टारगेट अब तक लगी पहली पहली डोज दोनो डोज

18 से 45 आयु वर्ग - 555863 4,00430 62,682

45 से 60 आयु वर्ग - 225350 1,70,293 66466

60 वर्ष से अधिक - 150255 1,32,543 74240

---वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में गांवों में विशेष मुहिम शुरू की जाएगी। ब्लाकों में पांच पांच गांवों को चिन्हित करके सभी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा जाएगा, ताकि सौ फीसद लक्ष्य हासिल किया जा सके। फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले सभी को पहली डोज लगाने का लक्ष्य है ताकि संक्रमण का खतरा टल सके। - डा. मनीष बांसल, सिविल सर्जन सिरसा

chat bot
आपका साथी