Coronavirus Vaccination: हिसार में कुल टारगेट के 77 प्रतिशत को पहली और 31.8 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी

हिसार जिले में 19 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। हिसार में कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों डोज लगी है। पहली डोज लगवाने में हेल्थ वर्कर आगे रहे हैं। हेल्थ वर्करों में से पहली डोज कुल 14666 में से 14549 को लगी है जो 99.2 प्रतिशत है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:28 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:28 AM (IST)
Coronavirus Vaccination: हिसार में कुल टारगेट के 77 प्रतिशत को पहली और 31.8 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी
हिसार में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कोरोना वैक्‍सीनेशन को बढ़ाने में जुटा हुआ है

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में 18.84 लाख लोगाें में से 13.19 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है। 10.17 लाख लाेगों को पहली डोज लग चुकी है, जो कुल 77.1 प्रतिशत है। जबकि दूसरी डोज 31.8 प्रतिशत को लगी है। गौरतलब है जिले में 19 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। हिसार में कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों डोज लगी है। पहली डोज लगवाने में हेल्थ वर्कर आगे रहे हैं। हेल्थ वर्करों में से पहली डोज कुल 14666 में से 14549 को लगी है जो 99.2 प्रतिशत है। फ्रंटलाइन वर्कर को कुल 9015 के टारगेट में से 8768 को पहली डोज लगी है। जो 97.8 प्रतिशत है।

इनके अलावा 45 से 60 की आयु वर्ग में 263322 लोगों में से 224820 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। यह कुल टारगेट के 84.4 प्रतिशत है। इसके अलावा 18 से 44 आयु वर्ग में 804649 लोगों में से 620784 को वैक्सीन लगी है जो 73.6 प्रतिशत है। वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों में हेल्थ वर्कर में से 14349 ने दूसरी डोज लगवा ली है। जो कुल 97.3 प्रतिशत है। 45 से 60 के आयु वर्ग में 224820 को दूसरी डोज लगी है। जो 85.4 प्रतिशत है। 60 से अधिक आयु वर्ग में 80571 को दूसरी डोज लगी है, जो कुल 43 प्रतिशत है। इसके अलावा 18 से 44 के आयु वर्ग में 207079 को दूसरी डोज लगी है। जो सिर्फ 24.5 प्रतिशत है। दूसरी डोज 71.8 प्रतिशत को लग चुकी है, जबकि पहली डोज 70.8 प्रतिशत को लगी है।

शहरी एरिया में 112 प्रतिशत और आदमपुर में 111 प्रतिशत को डोज लग चुकी है। सिसाय में सिर्फ 50 प्रतिशत को पहली डोज लगी है, जबकि अर्बन हांसी में 71 प्रतिशत, आर्य नगर में 76 प्रतिशत, बरवाला में 71 प्रतिशत, मंगाली में 69 प्रतिशत को पहली डोज लगी है। इसके अलावा उकलाना में भी 60 प्रतिशत को पहली डोज लगी है। जिले में पिछले पांच दिनों में दो बार छह हजार से अधिक डोज लगी है। जबकि दो बार पांच हजार और एक बार 2500 डोज लगी है।

सीएचसी में लगी डोज -

सीएचसी - पहली डोज प्रतिशत में

आर्य नगर - 76

बरवाला - 71

मंगाली - 69

नारनौंद - 60

सिसाय - 50

सीसवाल - 76

सोरखी - 62

उकलाना - 60

आदमपुर - 111

अर्बन हांसी - 71

अर्बन हिसार - 112

chat bot
आपका साथी