Coronavirus Vaccination: झज्‍जर में एक तिहाई से भी कम लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

झज्‍जर जिले में अब तक हुए टीकाकरण के मामले में जिले से दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या पहली डोज लगवाने वाले के मुकाबले एक तिहाई भी नहीं हैं। ऐसे में लोग वैक्सीन की एक डोज लगवाकर लापरवाही बरत रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:43 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:43 AM (IST)
Coronavirus Vaccination:  झज्‍जर में एक तिहाई से भी कम लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
झज्‍जर में कोरोना वैक्‍सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य से मात्र 80 हजार दूर विभाग, 6.40 लाख का है लक्ष्य

जागरण संवाददाता,झज्जर : वैक्सीनेशन के मामले में लोग पहली डोज उत्साह के साथ लगवा रहे हैं। लेकिन दूसरी डोज की बात करें तो लोगों में अधिक उत्साह नहीं दिखाई दे रहा। अब तक हुए टीकाकरण के मामले में जिले से दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या पहली डोज लगवाने वाले के मुकाबले एक तिहाई भी नहीं हैं। ऐसे में लोग वैक्सीन की एक डोज लगवाकर लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में अब तक कुल 7 लाख 44 हजार 184 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है। जिनमें से 5 लाख 64 हजार 776 लोगों को पहली डोज व 1 लाख 79 हजार 184 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। दूसरी डोज अब तक लगी पहली डोज का कुल 31.77 फीसद है। अभी भी 68.23 फीसद लोगों को वैक्सीन लगाना बकाया है।

टीकाकरण के मामले में जिला निर्धारित लक्ष्य के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुका है। जिले में करीब 6 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगनी है। पहली डोज लगवाने वाले जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल करने की संभावना है। अभी पहली डोज लगवाने वालों की संख्या निर्धारित लक्ष्य से मात्र करीब 80 हजार ही दूर है। निर्धारित लक्ष्य का 88.25 फीसद लक्ष्य पूरा हो चुका है। अब 11.75 फीसद लक्ष्य को ही हासिल करना है। हालांकि दूसरी डोज लगवाने के मामले में बात करे तो अब तक केवल 28.03 फीसद लक्ष्य ही पूरा हुआ है।

अभी भी करीब 4 लाख 60 हजार लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाना बकाया है। अब तक हुए टीकाकरण में सबसे अधिक 18-44 वर्षीय लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। 18-44 वर्षीय 3 लाख 44 हजार 744 लोगों ने पहली डोज व 54 हजार 163 लोगों ने दूसरी डोज ली है। हालांकि दूसरी डोज के मामले में अभी तक 45-59 वर्षीय आगे हैं। 45-59 वर्षीय 66 हजार 850 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

अब तक हुआ टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 5888

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4282

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 6340

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4035

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 344744

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 54163

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 121255

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 66850

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 86549

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 50078

कुल लगी पहली डोज : 564776

कुल लगी दूसरी डोज : 179408

कुल टीकाकरण : 744184

chat bot
आपका साथी