Coronavirus Vaccination: झज्‍जर में वैक्‍सीनेशन 92 फीसद लक्ष्य पूरा, सुरक्षा कवच लेने के लिए उत्साहित हैं लोग

झज्‍जर में निर्धारित लक्ष्य का 92 फीसद पूरा हो चुका है। अब बचे हुए करीब 8 फीसद लक्ष्य को ही पूरा करना बकाया है। जो जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिलावासी भी कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच लेने में उत्साहित दिख रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:59 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:59 AM (IST)
Coronavirus Vaccination:  झज्‍जर में वैक्‍सीनेशन 92 फीसद लक्ष्य पूरा, सुरक्षा कवच लेने के लिए उत्साहित हैं लोग
-6.40 लाख को लगनी है वैक्सीन, 589061 ने लगवाई पहली डोज

जागरण संवाददाता,झज्जर :

जिले में वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित लक्ष्य का 92 फीसद पूरा हो चुका है। अब बचे हुए करीब 8 फीसद लक्ष्य को ही पूरा करना बकाया है। जो जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिलावासी भी कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच लेने में उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। लोग वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। कई बार तो सेंटरों पर टीकाकरण करवाने वालों की लंबी लाइन भी लगी रहती है। जिले में 6 लाख 40 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से 5 लाख 89 हजार 61 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं 1 लाख 92 हजार 344 लोगों को दूसरी डोज लगी है। निर्धारित लक्ष्य में से 92.04 फीसद लोगों ने पहली डोज लगवाई है। वहीं दूसरी डोज की बात करें तो अभी तक निर्धारित लक्ष्य का 30.05 फीसद लोगों ने ही दूसरा टीका लगवाया है।

टीकाकरण के मामले में 18-44 वर्षीय लोग ही अग्रणी हैं। अब तक कुल 7 लाख 81 हजार 405 डोज लगी है। इनमें से 18-44 वर्षीय 4 लाख 26 हजार 599 लोग शामिल हैं। जो कुल टीकाकरण का 54.59 फीसद है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि टीकाकरण करवाने वालों में आधे से अधिक 18-44 वर्षीय लोग हैं। वहीं पहली डोज लगवाने की बात करें तो कुल 5 लाख 89 हजार 61 लोगों ने पहला टीका लगवाया है, जिसमें 18-44 वर्षीय 3 लाख 63 हजार 657 लोग (61.74 फीसद) शामिल हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि विभाग अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने का प्रयास कर रहा है। इसलिए विभाग की टीमें लोगों को जागरूक भी कर रही है। साथ ही लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए टीकाकरण सेंटर बनाए जाते हैं। ताकि लाभार्थी सेंटर तक आसानी से पहुंचें और टीकाकरण करवाएं।

अब तक हुआ टीकाकरण

बाक्स :

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 5888

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4282

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 6340

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4035

18-44 वर्षीय को लगी पहली डोज : 363657

18-44 वर्षीय को लगी दूसरी डोज : 62942

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 125214

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 69782

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 87962

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 51303

अब तक लगी पहली डोज : 589061

अब तक लगी दूसरी डोज : 192344

अब तक हुआ कुल टीकाकरण : 781405

वीरवार को हुआ टीकाकरण

बाक्स :

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 0

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 0

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 0

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 0

18-44 वर्षीय को लगी पहली डोज : 5644

18-44 वर्षीय को लगी दूसरी डोज : 2816

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 1195

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 911

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 413

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 334

अब तक लगी पहली डोज : 7252

अब तक लगी दूसरी डोज : 4061

अब तक हुआ कुल टीकाकरण : 11313

chat bot
आपका साथी