हिसार की कुल आबादी में 2 फीसद के ही हुए कोरोना सैंपल, 1180 मिल चुके संक्रमित मरीज

हिसार में अब तक कुल 36049 सैंपल हुए हैं। इनमें से 33628 नेगेटिव रहे हैं। मरीजों का कुल आंकड़ा 1180 पर पहुंच चुका है। कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:33 PM (IST)
हिसार की कुल आबादी में 2 फीसद के ही हुए कोरोना सैंपल, 1180 मिल चुके संक्रमित मरीज
हिसार की कुल आबादी में 2 फीसद के ही हुए कोरोना सैंपल, 1180 मिल चुके संक्रमित मरीज

हिसार [सुभाष चंद्र] हिसार जिले में फरवरी माह से लेकर अब तक कुल कोरोना के 36049 सैंपल हुए हैं। इनमें से 33,628 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी जिले की 17 लाख 43 हजार की आबादी पर कुल 2.06 फीसद ही सैंपल हुए हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1180 पहुंच गई है। हालांकि  विभाग की ओर से टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है, पर जिले में कोरोना की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए अधिक सैंपलिंग की आवश्यकता है।

विभाग के अनुसार अब कोरोना की जांच के लिए सीरो सर्विलांस भी शुरू किया जाएगा। जिससे किसी को कभी कोरोना हुआ था या नहीं, इसका भी पता लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 4371 लोगों को सर्विलांस पर ले चुका है। जिनमें से 2944 लोग 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं। सबसे पहले विभाग ने चीन व अन्य देशों से आने वाले लोगों को सर्विलांस पर लिया था। इसके बाद देश में जब केस बढ़े तो रेड जोन एरिया से लोगों को भी सर्विलांस पर लिया गया।

जिले में सुधर रहा रिकवरी रेट

जिले में कोरेाना मरीजों का रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। मई, जून, जुलाई में लगातार रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। जिले में अब कोरोना के कुल 1180 मामले हो गए हैं। इनमें से कुल 848 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट अब 71.80 फीसद पर पहुंच गया है। वहीं जिले में कोविड से मौत के कुल 9 मामले आए है, जबकि एक व्यक्ति की मौत तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हुई है।

एक्सिस बैंक में डिप्टी सेल्स मैनेजर सहित मिले 12 मामले

डा. जया गोयल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना के 12 मामले आए। इनमें जवाहर नगर निवासी और रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित डिप्टी मैनेजर, सेल्स 29 वर्षीय युवक, अग्रवाल कालोनी निवासी लोहा मंडी में शॉपकीपर 33 वर्षीय युवक, बरवाला में पासा कालोनी निवासी 58 वर्षीय अधेड़ कोरेाना पॉजिटव मिले। इनके अलावा रैपिड किट से हुई जांच में वाराणसी से दिल्ली होते हुए लाजपत नगर पहुंचा गवर्नमेंट कॉलेज में तबला वादक 30 वर्षीय युवक कोरेाना पॉजिटिव मिला।

पटेल नगर में चार पॉजिटिव

पटेल नगर में 50 वर्षीय अधेड़ महिला, 26 वर्षीय युवती, 27 वर्षीय युवक, 3 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिले। सुदामा नगर में ऑटो मार्केट में पेंटर का काम करने वाला 54 वर्षीय अधेड़, मुल्तानी चौक निवासी प्रोपर्टी डीलर 50 वर्षीय अधेड़ कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले से बाहर के मरीजों में फतेहाबाद के नांगल निवासी  किसान 63 वर्षीय वृद्ध, देहरादून कोर्ट में एडीजे और हाल सेक्टर 14 निवासी 48 वर्षीय अधेड़ और देहरादून कोर्ट में वकील 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले।

chat bot
आपका साथी