हिसार में लंबे वक्‍त के बाद सुधरे कोरोना के हालात, पहली बार रिकवरी रेट 90 फीसद पर पहुंचा

अब जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 15793 पर पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना से अब तक 14303 मरीज निजात पा चुके हैं। जिससे जिले में कोरोना का रिकवरी रेट पहली बार बढ़ोतरी के साथ 90.57 फीसद पर पहुंच गया।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:31 AM (IST)
हिसार में लंबे वक्‍त के बाद सुधरे कोरोना के हालात, पहली बार रिकवरी रेट 90 फीसद पर पहुंचा
हिसार में कोरोना से अब तक 241 लोगों की मौत हुई।

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कई दिन बाद कोरोना के हालात सुधरे हैं। मंगलवार को कोरोना के 67 केस मिले। वहीं कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई। इससे पहले कई दिनों से केस 100 और 200 के बीच में आ रहे थे। कुछ बार तो मामला 300 के पार भी चला गया। अब जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 15793 पर पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना से अब तक 14303 मरीज निजात पा चुके हैं। जिससे जिले में कोरोना का रिकवरी रेट पहली बार बढ़ोतरी के साथ 90.57 फीसद पर पहुंच गया। वहीं कोरोना से अब तक 241 लोगों की मौत भी हुई।

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में मंगलवार को मिले कोरेाना से मौत के मामलों में हांसी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआईएमएस में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सेक्टर 13 निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की जेआइएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ढाणा कला निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की सर्वोदय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गंगवा निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति की गीतांजलि अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं लाजपत नगर निवासी ङ्क्षप्रसिपल व शिक्षक, कांस्टेबल, आंगनबाड़ी हेल्पर, अग्रोहा मेडिकल में डाक्टर, संत नगर निवासी सीए, किनाला गांव में लेब टेक्नीशियन, सीसवाल में लैब टेक्नीशियन, विद्या नगर निवासी विद्यार्थी, मंडी आदमपुर निवासी शॉपकीपर, बरवाला निवासी शिक्षक, सेक्टर 16-17 निवासी 15 वर्षीय विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिला।

नवंबर में बिना मास्क वालों के काटे 6923 चालान

हिसार: पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक बलवान ङ्क्षसह राणा के आदेश पर बिना मास्क वालों के चालान काटे जा रहे हैं। जिला पुलिस द्वारा आदेशों की अवहेलना करने पर 30 अक्टूबर से 30 नवंबर 2020 तक 6923 लोगों के चालान काटे गए। वहीं लोगों को कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक किया गया। इसी समय अवधि में मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले 2521 वाहन चालकों के चालान किए।

chat bot
आपका साथी