जरूर हारेगा कोरोना, सिरसा में अब तक 3 लाख 22 हजार 803 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

सिरसा जिले में सोमवार को चले वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक दिन में 19523 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में 16871 लोगों ने पहली डोज जबकि 2652 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। अभियान जोरों पर हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:30 PM (IST)
जरूर हारेगा कोरोना, सिरसा में अब तक 3 लाख 22 हजार 803 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
सिरसा जिले में चले मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को लगाई गई 19523 लोगों को वैक्सीन

सिरसा, जेएनएन। सिरसा जिले में चले मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत नाथूसरी ब्लाक में सर्वाधिक 2552 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में सोमवार को चले वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक दिन में 19523 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में 16871 लोगों ने पहली डोज जबकि 2652 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

--वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत पीएचसी माधोसिंघाना में 201 लोगो ने पहली और 36 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। दड़बी पीएचसी में 262 ने पहली और 24 ने दूसरी डोज लगवाई। नाथूसरी चौपटा सीएचसी में 2430 ने पहली और 122 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी दड़बाकलां में 545 ने पहली और 55 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी रंधावा में 534 ने पहली और 122 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी डिंग में 618 ने पहली और 182 ने दूसरी डोज लगवाई। सीएचसी रानियां में 690 ने पहली और 48 ने दूसरी डोज लगवाई। खारिया पीएचसी में 537 ने पहली जबकि 26 ने दूसरी डोज लगवाई।

केहरवाला पीएचसी में 596 ने पहली और 21 ने दूसरी डोज लगवाई। धोतड़ पीएचसी में 390 ने पहली और 63 ने दूसरी डोज, ऐलनाबाद सीएचसी में 1657 ने पहली और 361 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी मल्लेकां में 306 ने पहली और 244 ने दूसरी डोज, पीएचसी जगमलेरा में 335 ने पहली और 75 ने दूसरी डोज लगवाई। सीएचसी ओढ़ां में 717 को पहली और 46 को दूसरी डोज लगवाई गई। पीएचसी पन्नीवाला मोटा में 416 ने पहली और 99 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी देसुजोधा में 422 ने पहली और 148 ने दूसरी डोज लगवाई। सीएचसी कालांवाली में 329 ने पहली और 18 ने दूसरी डोज लगाई। पीएचसी दादू में 232 ने पहली और 35 ने दूसरी डाेज लगवाई। रोड़ी पीएचसी में 153 ने पहली और 48 ने दूसरी डोज लगवाई। सीएचसी बड़ागुढ़ा में 579 ने पहली और 116 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी पनिहारी में 383 ने पहली और 126, डबवाली अस्पताल में 383 ने पहली और 126 ने दूसरी डोज लगवाई।

सीएचसी चौटाला में 546 ने पहली और 20 ने दूसरी, पीएचसी जोतांवाली में 194 ने पहली और 14 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी गंगा में 202 ने पहली और 13 ने दूसरी डोज, पीएचसी गोरीवाला में 647 ने पहली और 90 ने दूसरी डोज लगवाई। पीएचसी कालुआना में 382 ने पहली और 13 ने दूसरी डोज लगवाई। अर्बन पीएचसी खैरपुर में 374 ने पहली और 206 ने दूसरी, इंद्रपुरी मुहल्ला पीएचसी में 621 ने पहली और 29 ने दूसरी डोज, चत्तरगढ़पट्टी पीएचसी में 397 ने पहली और 40 ने दूसरी डोज लगवाई। थेहड़ मुहल्ला पीएचसी में 633 ने पहली और 47 ने दूसरी डोज लगवाई। सिविल अस्पताल सिरसा में 188 ने पहली और 125 ने दूसरी डोज लगवाई।

--जिले में वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 322803 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब और तेज अभियान चलाया जाएगा।

- डा. बालेश बांसल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी