कोरोना योद्धा नीरज को मिली जमानत, दीपक और मुंशी की याचिका खारिज

आजाद नगर थाना एसएचओ गुरमीत सिह के सैंपल बदलने का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:01 AM (IST)
कोरोना योद्धा नीरज को मिली जमानत, दीपक और मुंशी की याचिका खारिज
कोरोना योद्धा नीरज को मिली जमानत, दीपक और मुंशी की याचिका खारिज

एचएचओ का सैंपल बदलने का मामला::::

जागरण संवाददाता, हिसार: आजाद नगर थाना एसएचओ गुरमीत सिंह का सैंपल बदलने के मामले में मंगलवार को कोरोना योद्धा एलटी नीरज को जमानत मिल गई, लेकिन दूसरे एलटी दीपक की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। वहीं आजाद नगर थाना से मुंशी अजीत की अग्रिम जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया। मंगलवार को उपरोक्त तीनों की जमानत और अग्रिम जमानत याचिका पर लोकेश गुप्ता की अदालत में सुनवाई हुई।

गौरतलब है कि 13 मार्च को एसएचओ अपने स्टाफ सदस्यों और हत्या मामले में आरोपित नर्स के साथ सिविल अस्पताल में कोरोना सैंपल करवाने के लिए गए थे। सैंपल करवाने के बाद वह नारको टेस्ट के लिए गांधी नगर रवाना हो गए थे। उसके बाद उन्होंने गांधीनगर से मुंशी को फोन कर उनके सैंपल की रिपोर्ट लाने के लिए कहा था। मुंशी ने जब सिविल अस्पताल में रिपोर्ट मांगी तो कहा गया कि एसएचओ का सैंपल लीक हो गया था। उसे नष्ट कर दिया गया। 15 मार्च को अस्पताल की तरफ से गुरमीत सिंह के फोन पर उनकी सैंपल जांच रिपोर्ट का मैसेज भेजा गया। जिसमें वे पाजिटिव मिले। ऐसे में सैंपल नष्ट करने के बावजूद रिपोर्ट आने के मामले में सवाल उठे तो स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मामले की जांच की। मामले में कोरोना योद्धा एलटी नीरज और दीपक को गिरफ्तार किया गया था। डीएसपी नारायण चंद इस मामले में जांच कर रहे है। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की तालमेल कमेटी इस मामले में उपायुक्त से मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग की तालमेल ने कोरोना योद्धा एलटी नीरज और दीपक को इस मामले से फारिग करने और एसएचओ पर कार्रवाई की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी