corona virus Update: हिसार में फिर मिला एक कोरोना केस, 208 लोगों में मिल चुका डेंगू का संक्रमण

हिसार में कोरोना संक्रमण के कुल 53 हजार 994 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 853 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 847 मामले दर्ज किए गए हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:06 PM (IST)
corona virus Update: हिसार में फिर मिला एक कोरोना केस, 208 लोगों में मिल चुका डेंगू का संक्रमण
हिसार में फिर से एक कोरोना का एक्टिव केस हो गया है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार अब फिर से कोरोना मुक्‍त नहीं रहा। कई दिनों के बाद एक बार फिर नया केस मिला है। हिसार जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। इसी के साथ जिले में एक एक्टिव केस है। जिले का रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 53 हजार 189 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 994 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 853 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 847 मामले दर्ज किए गए हैं।

जिले मे डेंगू के 25 नए मामले, अभी तक 208 लोगों में मिला डेंगू का संक्रमण

हिसार। जिले में सोमवार को डेंगू से संक्रमित 25 नए मामले सामने आए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि ये मामलें शिव नगर, सेक्टर-13, गांव खारा बरवाला, कैमरी रोड, रेलवे कॉलोनी, रूप नगर, हरी नगर, भारत नगर, मॉडल टाउन, प्रेम नगर, बैंक कॉलोनी, गांव सिवानी बोलान, अमरदीप कॉलोनी, आजाद नगर, शास्त्री नगर, शांति नगर, गांव भैनी बादशाहपुर, डाबड़ा चौक, आदर्श कॉलोनी, कैमरी रोड़ के रेलवे फाटक के समीप, हांसी में अग्रसेन कॉलोनी, सुंदर नगर, गांव जुगलान व धांसू में मिले हैं।

अभी तक 1332 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 208 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 133 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 74 डेंगू सक्रिय मरीज है। उन्होंने नागरिकों से डेंगू की बीमारी से बचने के लिए सभी सावधानियां अपनाने की अपील की है। विशेषकर लोगों से आह्वान किया गया है कि वे यह सुनिश्चित अवश्य करें कि उनके घर या आस-पड़ोस में जलभराव न रहे।

chat bot
आपका साथी