corona virus Update: हिसार में मंगलवार को भी नहीं मिला कोई कोरोना केस, डेंगू के मिले दो नए मरीज

हिसार में फिलहाल जिले में 4 एक्टिव केस तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 89 हजार 250 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 2 मामले सामने आ चुके हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:29 PM (IST)
corona virus Update: हिसार में मंगलवार को भी नहीं मिला कोई कोरोना केस, डेंगू के मिले दो नए मरीज
हिसार में फिलहाल जिले में 4 एक्टिव केस तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार जिले में अब नया कोरोना केस कई दिन से नहीं मिला है। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल जिले में 4 एक्टिव केस तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 89 हजार 250 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 2 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 858 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 855 मामले दर्ज किए गए हैं।

मेगा वैक्सीनेशन : स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड वाइज वैक्सीनेशन शिविर का शेड्यूल जारी

हिसार । स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ अरुण ने बताया कि वार्ड नंबर एक के दिव्यांग विकलांग केंद्र में 8 दिसंबर को, सामुदायिक सेंटर ऋषि नगर में 9 व 10 दिसंबर को, वार्ड नंबर-2 के प्याऊ बाबा विश्वकर्मा समिति में 8 दिसंबर को, वरिष्ठ नागरिक क्लब, सैक्टर-14 में 9 दिसंबर, सत्यनारायण मंदिर न्यू ग्रीन मार्केट में 10 दिसंबर, सामुदायिक केंद्र सुंदरनगर में 11 दिसंबर, जगन्नाथ आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 दिसंबर, सेक्टर-14 जुग्गी में 13 दिसंबर में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार वार्ड नंबर-4 में आहूजा अस्पताल, सैनियान मोहल्ला में 8 व 9 दिसंबर, वार्ड नंबर-6 में टीबीडीएस मंदिर में 9 से 11 दिसंबर, वाल्मीकि हनुमान मंदिर 12 क्वार्टर रोड में 12 से 14 दिसंबर, वार्ड नंबर-7 में हनुमान मंदिर गली नंबर एक में 8 दिसंबर, वार्ड नंबर-8 में ब्रह्म ज्ञान कुटिया शांति नगर में 8, कर्ण सिंह डिपो राजीव नगर में 9 दिसंबर, संत कबीर धर्मशाला गली नंबर-4 में 10 दिसंबर, गली नंबर-18 नेताजी कालोनी में 11 दिसंबर, सोरगर ढ़ाणी धर्मशाला 12 क्वार्टर रोड 12 दिसंबर, रवि सैनी डिपो महावीर कालोनी 13 दिसंबर, पंचायती धर्मशाला महावीर कालोनी में 14 दिसंबर को वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

डॉ अरुण ने बताया कि वार्ड नंबर 12 के गुरुद्वारा मॉडल टाउन में 8,10,12 व 14 दिसंबर, ईएसआई डिस्पेंसरी में 9,11 व 13 दिसंबर, वार्ड नंबर-15 के जयदेव नगर में 8 से 14 दिसंबर, वार्ड नंबर-17 की मॉल कॉलोनी कैमरी रोड में 8 दिसंबर, वार्ड नंबर-20 की जाट धर्मशाला में 8 दिसंबर, अग्रसेन सदन में 9 दिसंबर, एचएयू लेबर कालोनी में 10 दिसंबर तथा सरकारी स्कूल में 11 दिसंबर को वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर नागरिकों को वैक्सीन डोज दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें।

जिले में डेंगू के 2 नए मामले, डेंगू संक्रमण के कुल 1003 मामले

हिसार । डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में मंगलवार को डेंगू संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34 हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 5566 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1003 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 968 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है। डेंगू के सामान्य रूप से देखे जाने वाले लक्षणों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर आवश्यक इलाज शुरू करवा लें। उन्होंने बताया कि नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे यह सुनिश्चित अवश्य करें कि उनके घर या आस-पड़ोस में जलभराव न रहे।

chat bot
आपका साथी