corona virus Update: फतेहाबाद जिला फिर हुआ कोरोना मुक्त, अब डेंगू व चिकनगुनियां ने किया अटैक

कोरोना मुक्‍त फतेहाबाद में पिछले पांच दिनों से लगातार डेंगू के मरीज मिले है। जिले में अब तक डेंगू के 24 नए केस मिले है। पिछले दो दिनों में पांच नए केस आए है। इसके अलावा चिकनगुनिया बीमारी भी हावी हो गई है। अब तक पांच नए केस मिल चुके

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 04:18 PM (IST)
corona virus Update: फतेहाबाद जिला फिर हुआ कोरोना मुक्त, अब डेंगू व चिकनगुनियां ने किया अटैक
फतेहाबाद में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 24 हुई, शहर में अब तक 15 केस आ चुके

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला पिछले 10 दिनों में दूसरी बार कोरोना मुक्त हो गया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, लेकिन अब डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। डेंगू के हर दिन मरीज आने के कारण डाक्टर से लेकर लोग भी परेशान है। हालांकि डेंगू से पीड़ित चार मरीज ही अस्पताल में उपचार ले रहे है जो निजी अस्पतालों में है। स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। गरीब बस्तियों में मच्छरदानी बांटी जा रही है साथ ही घरों में जाकर कूलर व फ्रिज की जांच की जा रही है ताकि डेंगू के लार्वा को खत्म किया जा सके।

जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार डेंगू के मरीज मिले है। जिले में अब तक डेंगू के 24 नए केस मिले है। पिछले दो दिनों में पांच नए केस आए है। इसके अलावा चिकनगुनिया बीमारी भी हावी हो गई है। अब तक पांच नए केस मिल चुके है जो पहले नहीं थे। ऐसे में सितंबर महीने में सबसे अधिक केस मिले है। फतेहाबाद शहर में 15 केस डेंगू के मिले है। ऐसे में शहरवासियों को अधिक सचेत होने की जरूरत है।

-----------------------------------

नगरपरिषद ने करवाई फोगिंग

शहर में डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ ही शहर में फोगिंग कार्य तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पूर्व ही नगरपरिषद को पत्र लिखा था कि शहर में मच्छर अधिक है ऐसे में फोगिंग करवाए। वीरवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में पूरे शहर में फोगिंग करवाई गई। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को मच्छरदानी बांटी है ताकि मच्छरों से अपने आप को बचा सके। स्वास्थ्य विभाग की माने तो आगामी 15 दिन अहम रहने वाले है। अगर इन 15 दिनों में लोग अपने आप को सुरक्षित रख लेते है तो इस बीमारी से बच सकते है।

डेंगू के मरीज बढ़ने के ये है कारण

रतिया में पिछले दिनों डेंगू आशंकित युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने अभियान तेज किया है। पिछले दिनों जिले में बरसात तेज हुई। आज भी शहर की सड़कों व गांवों में पानी भरा हुआ है। यहीं कारण है कि इनमें मच्छर पनप रहा है। लोग रात के समय अपने आप को मच्छरों से बचाते है, लेकिन डेंगू का मच्छर दिन में काट रहा है। यहीं कारण है कि इसके मरीज बढ़ रहे है। प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।

पिछले छह सालों में डेंगू को लेकर यह रही स्थिति

वर्ष डेंगू मरीज मलेरिया मरीज

2015 189 992

2016 38 368

2017 419 107

2018 56 02

2019 29 05

2020 35 04

2021 24 02 अब तक

नोट: चिकनगुनिया के अब तक 5 मरीज मिल चुके है।

डेंगू के ये हैं लक्षण

-तेज बुधार आना।

-सिर के अगले हिस्से में तेज दर्द।

-आंख के पिछले भाग में दर्द।

-मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द।

-भूख कम लगना।

- उल्टी आना।

------स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। जैसे ही मरीजों का पता लग रहा है वहां टीम पहुंचकर पूरे परिवार के सैंपल ले रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के सैंपल लिए जा रहे है। ऐसे में लोगों से अपील है कि सप्ताह में एक बार कूलर व फ्रीज की ट्रे अवश्य साफ करे। अगर ऐसा करेंगे तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।

डा. हनुमान सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी