Rohtak Corona Vaccine: जिले में एक लाख आबादी ही ऐसी, जिन्हें नहीं लगी कोरोना वैक्‍सीन की एक भी डोज

रोहतक में 18 प्लस वाली आबादी 7 लाख 20 हजार है। इसमें से एक लाख 62 हजार को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं जिले के चार लाख 65 हजार 451 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। केवल एक लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें एक भी डोज नहीं लगी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 08:03 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 08:03 AM (IST)
Rohtak Corona Vaccine: जिले में एक लाख आबादी ही ऐसी, जिन्हें नहीं लगी कोरोना वैक्‍सीन की एक भी डोज
रोहतक जिले के चार लाख 65 हजार 451 को लग चुकी पहली डोज

जागरण संवाददाता, रोहतक : स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन को लेकर तेजी दिखा रहा है। जिले की 22.58 फीसद आबादी अब पूरी तरह से सुरक्षित हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 प्लस वाली आबादी 7 लाख 20 हजार है। इसमें से एक लाख 62 हजार को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं जिले के चार लाख 65 हजार 451 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जिले में अब केवल एक लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें एक भी डोज नहीं लगी है। जिले के हर व्यक्ति को पहली डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिंतबर माह का टारगेट रखा गया है।

अब तक छह लाख 25 हजार 665 डोज

टीकाकरण अभियान के तहत जिले में अब तक 625665 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 25388 डोज व फ्रंटलाइन वर्कर को 16613 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 291581 डोज व 45 से 60 आयु वर्ग में 151723 डोज लगाई जा चुकी है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 140360 डोज लगाई जा चुकी है।

-आज यहां लगेंगे टीकाकरण शिविर

सांत सितंबर मंगलवार को को जैनजति झज्जर रोड़, जैन स्थानक, सतिभाई साईदास, बीपी जैन, एमडीयू व जेआर किसान कॉलेज में शिविर आयोजित किये जायेगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपली की जा रही है कि वे अपने नजदीकी शिविर में पहुंचकर महामारी से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर विभाग की टीमों की ओर से तेजी दिखाई जा रही है। अब तक जिले में 625665 डोज दी जा चुकी है। करीब एक लाख आबादी ऐसी है, जिन्हें अब तक कोई डोज नहीं लगी है। उन्हें भी जल्द ही कवर कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी