संस्थाओं के सहयोग से नवंबर में बढ़े दूसरी डोज के आंकड़े, कुल 76102 सुरक्षा चक्र में बंधे

संस्थाओं के सहयोग से जिले में पिछले एक सप्ताह से वैक्सीनेशन में बढ़ोतरी हुई है। जिससे हिसार में दूसरी डोज का आंकड़ा चार लाख डोज के आंकड़े को पार कर गया है। हिसार में नवंबर में कुल 96386 डोज लगी है। इनमें से 20284 लोगों को पहली और 76102 को दूसरी डोज लगी है। अब जिले में कुल 404369 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:17 PM (IST)
संस्थाओं के सहयोग से नवंबर में बढ़े दूसरी डोज के आंकड़े, कुल 76102 सुरक्षा चक्र में बंधे
संस्थाओं के सहयोग से नवंबर में बढ़े दूसरी डोज के आंकड़े, कुल 76102 सुरक्षा चक्र में बंधे

जागरण संवाददाता, हिसार : संस्थाओं के सहयोग से जिले में पिछले एक सप्ताह से वैक्सीनेशन में बढ़ोतरी हुई है। जिससे हिसार में दूसरी डोज का आंकड़ा चार लाख डोज के आंकड़े को पार कर गया है। हिसार में नवंबर में कुल 96386 डोज लगी है। इनमें से 20284 लोगों को पहली और 76102 को दूसरी डोज लगी है। अब जिले में कुल 404369 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी हैं। जबकि पहली डोज 1014481 लोगों को लग चुकी हैं। जबकि दूसरी डोज 408297 को लगी है। गौरतलब है कि दीवाली के नजदीक जिले में वेक्सिनेशन काफी कम हुआ था। लेकिन मुख्यालय से लगातार वेक्सिनेशन बढ़ाने को लेकर आदेश दिए जा रहे थे। लेकिन उस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे कर वेक्सिनेशन कम होने बारे फीडबैक आम जनता से लिया तो सामने आया कि अधिकतर लोग दिवाली पर अपने कामों में व्यस्त थे। जिसके चलते वे वैक्सीनेशन नहीं करवा पाए थे। उस दौरान किए गए सर्वें में सामने आया था कि वे दिवाली के बाद अपना वैक्सीनेशन करवा लेंगे। लेकिन उसके बाद भी लोगों ने वैक्सीन लगवाने में ढिलाई बरती। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संस्थाओं का सहारा लेकर वैक्सीनेशन को बढ़ाया है। नवंबर में 90 हजार से अधिक लोगों को वेक्सिन लग चुकी है। इनमें दूसरी डोज की संख्या अधिक रही है। स्वास्थ्य विभाग से डीजी हेल्थ डा वीना ने भी हाल ही में हिसार का दौरा कर सीएमओ, पीएमओ और जिले में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा जितेंद्र शर्मा सहित अन्य डाक्टरों के साथ बैठक की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि हिसार में दूसरी डोज पर जोर दिया जाना जरूरी है, क्योंकि हिसार अभी तक दूसरी डोज में टारगेट के करीब नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा था वैक्सीन की पहली डोज 10 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है, लेकिन दूसरी डोज पर जोर दिया जाना चाहिए। उस दौरान संस्थाओं को भी बैठक में बुलाया गया था। बैठक में ब्रह्मकुमारी संस्था, भारतीय विकास परिषद केशव शाखा और हारे का सहारा सहित अन्य संस्थाएं मौजूद थी। इन संस्थाओं ने वैक्सीनेशन में सहयोग देने की बात की थी। जिसके बाद भारतीय विकास परिषद केशव शाखा की तरफ से वैक्सीनेशन में काफी सहयोग दिया गया है। पिछले एक सप्ताह में भारतीय विकास परिषद केशव शाखा के सहयोग से हजारों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हारे का सहारा संस्था भी इसमें सहयोग दे रही है। इन संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज का आंकड़ा तीन लाख से चार लाख तक पहुंचाने में कामयाब रहा है। गौरतलब है हिसार में 19 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था। हिसार में कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों डोज लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी