Corona Vaccination: हिसार में 5882 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, जानें जिले का कुल आंकड़ा

हिसार में अब तक सात लाख 73 हजार 164 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 996 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 856 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:46 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:46 AM (IST)
Corona Vaccination: हिसार में 5882 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, जानें जिले का कुल आंकड़ा
हिसार में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 53 हजार 996 मामले सामने आ चुके हैं।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार में 5882 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग में 70 लोगों ने, 45 से 60 के आयु वर्ग में 418 लोगों ने तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 784 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। अब तक 1008219 लोगों को पहली तथा दूसरी डोज 386993 लोगों को लगाई गई है। मंगलवार को मोबाइल वैन के जरिये भी वैक्सीनेशन किया गया। भारत विकास परिषद केशव शाखा के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन करवाया गया।

डेंगू का महज एक मामला मिला

डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को डेंगू संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 25 हो गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 4973 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 918 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 892 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है। डेंगू के सामान्य रूप से देखे जाने वाले लक्षणों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तो तुरंत डाक्टर से संपर्क कर आवश्यक इलाज शुरू करवा लें।

कोरोना का कोई नया मामला नहीं

जिला सर्विलांस अधिकारी और आइडीएसपी इंचार्ज डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं तथा रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक सात लाख 73 हजार 164 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 996 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 856 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 849 मामले दर्ज किए गए हैं।

सीएमओ ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थाना में टीकाकरण के लिए प्रेरित किया

नागरिक अस्पताल प्रशासन द्वारा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स विभाग की तरफ से 24 नवंबर को कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। इस वक्सीनशन कैंप के बारे में और वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए मंगलवार को सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों से सांझा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक सरोया ने भी ज्यादा से ज्यादा बच्चे जो अठारह वर्ष से ऊपर के हैं उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। नरेश कुमार ने कैंप का आयोजन 24 नवंबर को किया तथा वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन उसी समय होगा। इस अवसर पर सुनील कुमार विभगाध्यक्ष, मुकेश बंसल वरिष्ठ प्राध्यापक तथा जयबीर ढुल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी