हिसार में आज करीब 50 केंद्रो पर लगाया गया कोरोना वैक्‍सीनेशन मेगा कैंप, जानिए..कहां-कहां लगे है कैंप

मंगलवार को जिले में महामेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। सुबह नौ बजे से आयोजित किए जा रहे मेगा कैंप में शहर में नौ जगहों पर तथा ग्रामीण एरिया में करीब 40 स्थानों पर मेगा कैंप लगाया गया। इन सभी केंद्रो पर सुबह नौ से तीन बजे तक वैक्सीनेशन होगा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 01:10 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:10 PM (IST)
हिसार में आज करीब 50 केंद्रो पर लगाया गया कोरोना वैक्‍सीनेशन मेगा कैंप, जानिए..कहां-कहां लगे है कैंप
हिसार में जोर शोर से कोरोना वैक्‍सीनेशन किया जा रहा है

जागरण संवाददाता, हिसार: जिले में वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करने के लिए मंगलवार को जिले में महामेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। सुबह नौ बजे से आयोजित किए जा रहे मेगा कैंप में शहर में नौ जगहों पर तथा ग्रामीण एरिया में करीब 40 स्थानों पर मेगा कैंप लगाया गया है। इन सभी केंद्रो पर सुबह नौ से तीन बजे तक वैक्सीनेशन होगा। कैंपों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सहायता भी ली जाएगी। गौरतलब है कि जिले में कुल 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। जिले में 928998 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। जबकि दूसरी डोज 260198 को लगी है। अब तक 18 से कम आयु के छोटे बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरु नहीं हो पाया है।

वहीं विभाग की तरफ से जल्द से जल्द टारगेट पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र शर्मा का कहना है कि जिले में वैक्सीनेशन के टारगेट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लगातार मेगा कैंप लगाए जा रहे है। अब वैक्सीनेशन की किल्लत नहीं है। डिमांड के अनुसार वैक्सीन भेजी जा रही है। वैक्सीन खत्म होने से पहले ही हजारों की संख्या में वैक्सीन आ रही है। जिससे वैक्सीन कैंप में कोई समस्या नहीं आ रही है। पिछले 20 दिनों से जिले में लगातार कैंप लगाए गए है। जिसमें दो लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाइ जा चुकी है।

आज यहां लगेंगे कैंप -

- एचटीएम स्कूल, डीसीएम मिल।

- दर्शन एकेडमी, कृपाल आश्रम।

- इबीएस घोड़ा फार्म।

- यूपीएचसी ऋषि नगर।

- यूपीएचसी पटेल नगर।

- यूपीएचसी महाबीर कालोनी।

- यूएचसी सेक्टर 1-4।

- सिविल अस्पताल, हिसार।

- टीबी अस्पताल।

ग्रामीण एरिया में यहां लगाए गए है कैंप -

सीएचसी मंगाली।

पीएचसी कैमरी।

नलवा पीएचसी।

लाडवा पीएचसी।

सीएचसी उकलाना।

पीएचसी दौलतपुर, पाबड़ा।

हसनगढ़, बरवाला।

धान्सू, सीएचसी सिसाय, गुराना, उमरा।

सीएचसी सिसाय, पीएचसी चूली बागड़ियान।

सीएचसी नारनौंद, पीएचसी मिर्चपुर, थुराना खेड़ी।

एसडीएच हांसी,आदमपुर।

पीएचसी बास, पुठ्ठी मंगलखां।

chat bot
आपका साथी