corona vaccination: सिरसा में रफ्तार पकड़ने लगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 13 दिनों में 1,15404 को लगाई डोज

वैक्सीनेशन अभियान में अब तक जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 327136 को पहली तथा 45503 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 45 से 60 आयु वर्ग के एक लाख 51 हजार 251 को पहली तथा 58827 को दूसरी डोज लग चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:52 AM (IST)
corona vaccination: सिरसा में रफ्तार पकड़ने लगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 13 दिनों में 1,15404 को लगाई डोज
अब तक सिरसा जिले में 8.02 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सितंबर महीने के 13 दिनों में अब तक जिले में एक लाख 15 हजार 404 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। जिले में 31 अगस्त तक छह लाख 87 हजार 535 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। वहीं 13 सितंबर तक यह आंकड़ा बढ़ कर आठ लाख 2039 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 13 से 15 सितंबर तक मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया है, जिसके तहत तीन दिनों में 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक कुल आठ लाख 2039 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से छह लाख 17 हजार 609 को पहली तथा एक लाख 85 हजार 330 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

---------

जिले में वैक्सीन लगवाने में युवा सबसे आगे, अब तक 3.27 लाख ने लगवाई पहली डोज

वैक्सीनेशन अभियान में जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के युवा सबसे आगे है। अब तक जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 327136 को पहली तथा 45503 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 45 से 60 आयु वर्ग के एक लाख 51 हजार 251 को पहली तथा 58827 को दूसरी डोज लग चुकी है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एक लाख 25 हजार 249 को पहली तथा 68 हजार 679 को दूसरी डोज लगाई गई है। जिले में अब तक 28815 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 21822 को पहली तथा 6993 को दूसरी डोज लग चुकी है।

-------------

जिले में 9.30 हजार को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक छह लाख 17 हजार 609 को पहली तथा एक लाख 85 हजार 330 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि संक्रमण की तीसरी लहर से पहले सभी लाभार्थियों को पहली डोज अवश्य लग जाए। इसके साथ ही दूसरी डोज की समय अवधि पूरा होने वालों को भी डोज लगवाने के लिए मैसेज भेजकर बुलाया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा टल सके। - डा. मनीष बांसल, सिविल सर्जन, सिरसा

chat bot
आपका साथी