हिसार में कोरोना वैक्‍सीनेशन जारी, वैक्‍सीन का दुष्‍प्रभाव होने पर 1075 पर डॉयल कर मिलेगी तुरंत मदद

हिसार जिले में कुल 1600 लोगों को सोमवार को वैक्सीन दी जाएगी। गौरतलब है कि पहले फेज में सर्वाधिक 16300 कोरोना वॉरियर्स यानि हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जानी है। एक सप्ताह के अंदर यह फेज कंपलीट करने का विभाग का प्लान है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 01:10 PM (IST)
हिसार में कोरोना वैक्‍सीनेशन जारी, वैक्‍सीन का दुष्‍प्रभाव होने पर 1075 पर डॉयल कर मिलेगी तुरंत मदद
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट को कोविड वैक्सीन लगाते हुए स्वास्थ्यकर्मी

हिसार, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में दूसरे दिन सोमवार को 16 स्वास्थ्य केंद्रो पर वैक्सीनेशन शुरु हो गया। जिले की सभी सीएचसी जिनमें नारनौंद, बरवाला, सिसाय, सैक्टर 1-4, आजाद नगर सहित सर्वोदय, सीएमसी, सपरा, आधार अस्पताल में शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। विभाग की ओर से एक बूथ पर एक वेक्सीनेटर 100 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाएगा। यदि किसी कारणवश कोई हेल्थ वर्कर सोमवार काे वैक्सीन नहीं लगवा पाएगा तो 28 दिन के बाद ही दोबारा वैक्सीन लगवाने का मौका मिलेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने जल्द से जल्द पहले फेज का वैकसीन का कार्य पूरा करने की योजना बनाई है। जिले में कुल 1600 लोगों को सोमवार को वैक्सीन दी जाएगी। गौरतलब है कि पहले फेज में सर्वाधिक 16300 कोरोना वॉरियर्स यानि हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जानी है। एक सप्ताह के अंदर यह फेज कंपलीट करने का विभाग का प्लान है।

सिविल अस्पताल में कल से शुरु होगा टीकाकरण

सिविल अस्पताल में भी मंगलवार से टीकाकरण शुरु किया जाएगा। इस दौरान सीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 24 स्वास्थ्य केंद्रो पर वैक्सीनेशन शुरु करेगा। इसके लिए योजना बनाई जा चुकी है।

अभी तक कोरोना का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला

विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का काम जल्द पूरा करने के लिए अब 31 वैक्सीनेटर की डयूटी लगाई गई है। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग-अलग वैक्सीनेटर की डयूटी निर्धारित की गई है। अभी तक वैक्सीन से किसी पर अधिक दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

प्रत्येक दिन वैक्सीन करनी होगी वापस

जिले में प्रत्येक दिन सभी स्वास्थ्य केंद्रो को बची हुई वैक्सीन वापस सिविल अस्पताल में भेजनी होगी। शनिवार को पहले दिन चार बूथ पर वैक्सीन लगाई गई थी। अब 18 से 22 जनवरी के बीच जिले में वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा। नियमों के अनुसार 28-28 दिन बाद चार बार कोरोना वैक्सीन लगाने का मौका मिलेगा। अगर ये चारों मौके कोई छोड़ देता है तो इसके बाद वैक्सीन नहीं लगेगी।

अग्रोहा मेडिकल के विद्यार्थियों को अभी वैक्सीन के लिए करना होगा इंतजार

अग्रोहा मेडिकल के विद्यार्थियों को काेरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। शनिवार को टीकाकरण के दौरान 19 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। विभाग की ओर से पहले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिसके चलते टीकाकरण नहीं हो पाया। कोविन एप के जरिए यदि रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित दिन वैक्सीनेशन नहीं होता है तो इसके 28 दिन बार वैक्सीन लगेगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यार्थियों को आगामी 7 दिनों में वैक्सीन लगवाने की मांग की गई है।

निजी व सरकारी अस्पतालों के स्टाफ को दी ट्रेनिंग

राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की ओर से डा.जितेंद्र शर्मा व डा. तरुण ने बताया कि रविवार को भी सरकारी व निजी अस्पतालों के वैक्सीनेटर कंप्यूटर ऑपरेटर, आईटी एक्सपर्ट को वैक्सीनेशन के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में 45-45 स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

वैक्सीन लगने पर किसी तरह की समस्या आए तो 1075 पर या नोडल अधिकारी को करें संपर्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन लगवाने वाले हेल्थ वर्कर को किसी तरह की समस्या आने पर उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है। वहीं जिस अस्पताल में कर्मचारी को वैक्सीन लग रही है। वहां के नंबर भी उन्हें उपलब्ध करवाए गए है। आपात स्थिति में इन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

सरकारी सहित निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी रहेगी तैनात

टीकाकरण के दौरान जिले की सभी 24 एंबुलेंस को तैयार रखा जाएगा। निजी अस्पतालों की एंबुलेंस का भी आपात स्थिति में उपयोग किया जा सकेगा। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी डाक्टर की टीम भी तैयार की गई है।

----

जिले में सोमवार को 16 स्वास्थ्य केंद्रो पर वैक्सीनेशन शुरु किया गया है। इस दौरान इन स्वास्थ्य केंद्रो पर 100-100 हेल्थ कर्मियों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा रही है।

डा. जितेंद्र शर्मा, नोडल अधिकारी, एनएचएम, हिसार।

chat bot
आपका साथी