Corona Vaccination: सिरसा में स्पेशल ड्राइव में वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे लोग, इस कारण लगा वैक्सीनेशन को ब्रेक

जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक दस ला 32 हजार 364 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें से सात लाख 73 हजार 737 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि दो लाख 58 हजार 627 को दोनों डोज लग चुकी है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:45 PM (IST)
Corona Vaccination: सिरसा में स्पेशल ड्राइव में वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे लोग, इस कारण लगा वैक्सीनेशन को ब्रेक
सिरसा में लोग वैक्सीनेसन में नहीं दिखा रहे रूचि।

सिरसा, जागरण संवाददाता। सिरसा में पिछले एक पखवाड़े से वैक्सीनेशन ड्राइव को ब्रेक लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज लगाने के लिए तीन दिन का स्पेशल ड्राइव चलाया गया है, जिसके तहत 75 हजार लोगों को डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन दो दिनों में अब तक करीब 10 हजार लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है। जिले में अब तक 7.37 लाख को पहली डोज लग चुकी है जबकि 2.58 लाख को दाेनों डोज लग चुकी है। जिले में दस लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में विभाग ने 12 से 14 अक्टूबर तक विशेष ड्राइव चलाने के निर्देश दिये ताकि लोगों को वैक्सीन डोज लग जाए। जिले में नरमा, कपास, धान इत्यादि की फसल कटाई के सीजन तथा ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर वैक्सीनेशन ड्राइव धीमा पड़ गया है।

जिले में अब तक 10.32 लाख डोज लगी

जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक दस ला 32 हजार 364 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें से सात लाख 73 हजार 737 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि दो लाख 58 हजार 627 को दोनों डोज लग चुकी है। विभाग द्वारा वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने को लेकर मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद कम संख्या में लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं।

79830 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है

18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों में अब तक चार लाख 42 हजार 414 लोग पहली डोज लगवा चुके हैं जबकि 8991 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। 45 से 60 आयु वर्ग के एक लाख 80 हजार 546 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 75821 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 36 हजार 804 लोगों को पहली व 79830 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

वैक्सीन लगी होने के बाद संक्रमण के खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है

वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्पेशल ड्राइव चलाया हुआ है लेकिन इन दिनों में लोग वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर भी लोगों को वैक्सीन लगा रही है लेकिन लोग नहीं आ रहे हैं। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। त्योहारी सीजन में वैक्सीन लगी होने के बाद संक्रमण के खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी